भारत के शक्तिशाली परिवर्तन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह में संबोधनस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 18 September 2025 06:36:26 PM
 हैदराबाद। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह में ऑपरेशन पोलो में भाग लेने वाले नायकों की सराहना करते हुए कहा हैकि यह केवल एक सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि 'लौहपुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल का एक निर्णायक प्रहार था, जिसने रजाकारों की साजिश को चकनाचूरकर हैदराबाद को भारत में वापस विलय कराया। उन्होंने ऑपरेशन पोलो की सफलता और हैदराबाद के भारत में विलय को एक गौरवशाली अध्याय बताया, जिसने दुनिया को दिखायाकि भारत हमेशा अपनी एकता की रक्षा करने में सक्षम और शक्तिशाली है। रक्षामंत्री ने कहाकि जिस तरह 1948 में रजाकारों की साजिश नाकाम हो गई थी, उसी तरह आज पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और उसके एजेंट नाकाम हो गए हैं। उन्होंने कहाकि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए एकबार फिर करारा जवाब दिया है, पुन: साबित कर दिया हैकि भारत की एकता और सांस्कृतिक विविधता उसकी सबसे बड़ी ताकत है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर, 2016 सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 का बालाकोट एयर स्ट्राइक इसबात का प्रमाण हैकि भारत का धैर्य उसकी ताकत है, कमज़ोरी नहीं। उन्होंने कहाकि बातचीत से जब कोई समाधान नहीं निकलता है, तभी हम कठोर शक्ति का रास्ता अपनाते हैं। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मज़बूत और दृढ़ नया भारत, जहां संवाद में विश्वास रखता है, वहीं यह उन लोगों को करारा जवाब देना भी जानता है, जो शांति और सद्भावना की भाषा नहीं समझते। रक्षामंत्री ने बतायाकि जहां पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष नागरिकों की हत्या की, वहीं भारतीय सशस्त्र बलों ने अपने कर्म के आधार पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों को मार गिराया और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस सफल ऑपरेशन केलिए सशस्त्र बलों के पराक्रम और समर्पण को श्रेय देते हुए रक्षामंत्री ने दोहरायाकि ऑपरेशन अभी स्थगित है और सीमापार से कोई और आतंकवादी गतिविधि होने की स्थिति में इसे फिरसे शुरू किया जाएगा। 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उल्लेख कियाकि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान संघर्ष विराम पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को अस्वीकार कर दिया था और कहा थाकि कोईभी तीसरा पक्ष भारत के आंतरिक मामलों में दखल नहीं दे सकता। राजनाथ सिंह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को एकही दिन पड़ने का उल्लेख करते हुए कहाकि सरदार वल्लभभाई पटेल की तरहही हमारे प्रधानमंत्री भी भारत को सांस्कृतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक और आर्थिक रूपसे मजबूत बनाने केलिए अनुकरणीय कार्य कर रहे हैं। रक्षामंत्री ने भारत के सशक्त बदलाव का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और विश्वास व्यक्त कियाकि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहाकि आज भारत किसी के निर्देश पर नहीं चलता, वह अपनी पटकथा खुद लिखता है। राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो हैदराबाद की हैदराबाद मुक्ति दिवस फोटो प्रदर्शनी भी देखी। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी, गृह राज्यमंत्री बंदी संजय कुमार और गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे।