स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 3 September 2025 01:31:47 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में अपने आवास पर ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’ में अदम्य साहस और वीरता से नक्सलियों का मुकाबला करने वाले सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और कोबरा सुरक्षाबल के जवानों और उनके परिजनों से भेंटकर उनका कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से सम्मान किया। अमित शाह ने कहाकि कर्रेगुट्टालु की दुर्गम पहाड़ियों पर लगातार 19 दिन तक चले सबसे बड़े नक्सलविरोधी अभियान में बिना हताहत हुए 30 से अधिक नक्सलियों को मारकर इन वीर जवानों ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहाकि नक्सलविरोधी अभियानों के इतिहास में हमारे सुरक्षाबलों की बहादुरी स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे। गृहमंत्री ने नक्सलविरोधी अभियान ऑपरेशन ब्लैक फ़ॉरेस्ट में सुरक्षाबलों के वीर जवानों को उनके शौर्यपूर्ण प्रदर्शन केलिए बधाई दी।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलविरोधी अभियानों में शहीद या घायल हुए जवानों और उनके परिजनों के जीवन को सुगम बनाने केलिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहाकि नरेंद्र मोदी सरकार तबतक चैन से नहीं बैठेगी, जबतक सभी नक्सली या तो आत्मसमर्पण न कर दें, पकड़े न जाएं या समाप्त न हो जाएं। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को नक्सलमुक्त करके ही रहेंगे। गृहमंत्री ने कहाकि गर्मी, ऊंचाई और हर कदम पर आईइडी के खतरों के बावजूद सुरक्षाबलों ने बुलंद हौसले केसाथ नक्सलियों के बेस कैंप समाप्त कर दिए। उन्होंने कहाकि कर्रेगुट्टालु पहाड़ी पर नक्सलियों के मैटीरियल डंप और सप्लाई चेन को सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी और कोबरा सुरक्षाबल के जवानों ने अपने पराक्रम से नष्ट कर दिया।
अमित शाह ने कहाकि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त बनाना मोदी सरकार का संकल्प है, इस संकल्प को पूरा करने में हमारे सुरक्षाबलों के त्याग और समर्पण पर पूरे देश को गर्व है। नक्सलियों ने देश के सबसे कम विकसित क्षेत्रों को बहुत नुकसान पहुंचाया है, स्कूल और अस्पताल बंद कर दिए और सरकारी योजनाओं को स्थानीय लोगों तक पहुंचने नहीं दिया। अमित शाह ने कहाकि नक्सलविरोधी अभियानों के कारण पशुपतिनाथ से लेकर तिरुपति तकके क्षेत्रमें साढ़े 6 करोड़ लोगों के जीवन में नया सूर्योदय हुआ है। अमित शाह ने कहाकि नक्सलविरोधी अभियानों में गंभीर शारीरिक क्षति उठानेवाले सुरक्षाबलों के जवानों के जीवन को सुचारू रूपसे चलाने केलिए भारत सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।