स्वतंत्र आवाज़
word map

युवा विश्वगुरु भारत का नेतृत्व करें-ज्योतिरादित्य

आईआईआईटी दिल्ली के टेक फेस्‍ट में युवाओं को प्रेरणाप्रद संबोधन

'साहसी बनो अपनी जड़ों से जुड़े रहो और भारत केलिए निर्माण करो'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 30 August 2025 03:16:01 PM

iiit delhi's tech fest

नई दिल्ली। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आईआईआईटी दिल्ली के टेक फेस्‍ट ‘ईएसवाईए’ में उपस्थित युवाओं को प्रेरक संबोधन में ‘विश्वगुरु भारत’ के रूपमें भारत के अगले अध्याय का नेतृत्व करने का आह्वान किया है। भारत के वैश्विक ज्ञान केंद्र के रूपमें भारत की गौरवशाली विरासत का उल्लेख करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहाकि आर्यभट्ट के शून्य से लेकर चिकित्सा विज्ञान और शल्य चिकित्सा में हुई उन्‍नति तक, नालंदा और तक्षशिला ने दुनियाभर से ज्ञान के जिज्ञासुओं को अपनी और आकर्षित किया है। उन्होंने कहाकि ज्ञान की यह खोज हमारे डीएनए में है, हार्वर्ड का सबसे बड़ा पुस्तकालय भी नालंदा के सामने फीका पड़ जाता है, वह चिंगारी आजभी हमारे भीतर मौजूद है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेक फेस्ट को साहसिक सपनों को हकीकत में बदलने करने का लांचपैड बताते हुए कहाकि भारत का उदय इसके युवाओं के कंधों पर टिका है। उन्‍होंने एआई की भूमिका दोहराई और कहाकि जिस प्रकार 40 वर्ष सूचना प्रौद्योगिकी ने परिवर्तन किया, वैसा ही एआई करेगा, लेकिन कार्य केवल एआई का निर्माण करना नहीं है, बल्कि ‘सभी केलिए ज़िम्मेदार एआई’ का बनाना है, जो मानवता को ऊंचा उठाए, ना कि उसपर हावी हो। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अग्रणी प्रौद्योगिकियों में भारत की बढ़ती नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने कहाकि दूरसंचार प्रौद्योगिकी विकास कोष ने पहले ही 120 से अधिक भविष्‍योन्‍मुखी परियोजनाओं में निवेश किया है, जिनमें क्वांटम कंप्यूटिंग, टेराहर्ट्ज़ संचार, बायोनैनो सिस्टम, स्वदेशी चिपसेट और एन्क्रिप्टेड राउटर शामिल हैं। उन्होंने पुन: पुष्टि कीकि भारत का लक्ष्‍य 6जी में वैश्विक अग्रणी बनना है और 2030 तक विश्‍व के कुल पेटेंट में कम से कम 10 प्रतिशत योगदान देना है और इस महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍य का केंद्र भारत के विद्यार्थी ही हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रों को याद दिलायाकि भारत का उदय इसके सभ्यतागत मूल्यों पर आधारित है ‘हम एक ऐसा देश हैं जिसने कभी युद्ध की बात नहीं की, जो वसुधैव कुटुम्बकम में विश्वास करता है।’ उन्होंने छात्रों से भारत केलिए ऐसे समाधान बनाने का आग्रह किया, जो सटीक कृषि का इंतजार कर रहे किसान, डिजिटल कक्षा में पढ़ रहे बच्चे और टेलीहेल्थ पर निर्भर छोटे शहर के रोगी केलिए हों। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विदेश में अध्ययन कर रहे भविष्‍य के नवप्रवर्तकों से अपील कीकि वे सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में अध्ययन करें, सर्वश्रेष्ठ प्रयोगशालाओं में काम करें, लेकिन अपने ज्ञान और अपनी महत्‍वकांक्षा को लेकर घर वापस आएं और भारत को फिरसे ‘सोने की चिड़िया’ बनाएं, ब्रेन ड्रेन को ब्रेन गेन में बदलें। उन्होंने युवाओं को तीन मार्गदर्शक सिद्धांत दिए-साहसी बनो, अपनी जड़ों से जुड़े रहो और भारत के लिए निर्माण करो। उन्होंने कहाकि अगले 100 वर्ष का अवसर भारत में निहित है, एशिया यानी भारत की उस भावना को आगे बढ़ाइए, जो विश्‍व मंच पर प्रकाशमान हो।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]