स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 26 August 2025 06:58:29 PM
सांगली (महाराष्ट्र)। भारत की प्रमुख स्टील निर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने कर्नाटक के बेलगावी जिले में 20, 21 और 22 अगस्त को तीन स्थानों पर सफलतापूर्वक छापेमारी करके उसके नकली उत्पाद जब्द किए हैं। स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई बैलाहोंगल, यारगट्टि और चिखोडी सर्कल में की गई। छापेमारी में नकली जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी के कलर ऑन उत्पाद जब्त किए गए, इनमें गैर जेएसडब्ल्यू शीट्स भी शामिल थीं, जिनपर धोखाधड़ी से कलरऑन की ब्रांडिंग की गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला थाकि कुछ लोग नकली कोटेड शीट्स का अवैध निर्माण, बिक्री और प्रोफाइलिंग कर रहे थे और ये नकली उत्पाद असली जेएसडब्ल्यू स्टील उत्पाद बताकर ग्राहकों को बेच रहे थे। जेएसडब्ल्यू स्टील ने इस सूचना पर तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और नकली उत्पाद जब्त कर लिए। इस मामले में कॉपीराइट एक्ट की धारा 51(बी) और 63 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जो कंपनी की अपनी बौद्धिक संपदा की सुरक्षा केप्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड मुंबई की एक भारतीय बहुराष्ट्रीय इस्पात उत्पादक जेएसडब्ल्यू समूह की एक प्रमुख कंपनी है। जेएसडब्ल्यू स्टील भारत की एक प्रमुख और दुनिया की सबसे मूल्यवान स्टील निर्माता कंपनी है, यह भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा है और उसका भारत के अलावा अमेरिका, दक्षिण अमेरिका एवं अफ्रीका में भी कारोबार है। भूषण पावर एंड स्टील, इस्पात स्टील और जिंदल विजयनगर स्टील लिमिटेड के विलय केबाद जेएसडब्ल्यू स्टील भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी इस्पात कंपनियों में से एक बन गई। जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी के प्रवक्ता ने जेएसडब्ल्यू स्टील अपने ट्रेडमार्क, लोगो और अन्य बौद्धिक संपदा के अनधिकृत उपयोग की कड़ी निंदा की है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहाकि हम अपने ब्रांड की प्रतिष्ठा और गुडविल की सुरक्षा की लगातार निगरानी रखते हैं और नकली उत्पाद बनाने वालों या किसी भी ऐसे व्यक्ति या संस्था के खिलाफ निर्णायक कदम उठाते हैं, जो हमारी बौद्धिक संपदा का उल्लंघन करता है।
जेएसडब्ल्यू स्टील के उत्पाद और समाधान एक मजबूत प्रतिष्ठा बना चुके हैं। ये स्टील उत्पाद ग्राहकों केबीच अपनी उच्च गुणवत्ता और अभिनव दृष्टिकोण केलिए जाने जाते हैं। कंपनी प्रवक्ता ने कहाकि कंपनी सर्वोच्च मानकों को बनाए रखने केलिए प्रतिबद्ध है और अपने ब्रांड और संपत्ति को खतरे में डालने वाली अवैध गतिविधियों पर नज़र रखती रहेगी, भविष्य में भी जेएसडब्ल्यू स्टील नकली उत्पादों के खिलाफ सक्रिय दृष्टिकोण बनाए रखेगा। कंपनी प्रवक्ता ने कहाकि जेएसडब्ल्यू स्टील स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों केसाथ मिलकर अपनी बौद्धिक संपदा की सुरक्षा करेगी और यह सुनिश्चित करेगीकि ग्राहक उसके उत्पादों की प्रामाणिकता और गुणवत्ता पर भरोसा कर सकें। यह सफल छापेमारी अभियान नकली उत्पाद बनाने वालों केलिए एक सख्त संदेश है और जेएसडब्ल्यू स्टील की स्थिति को और ज्यादा मजबूत करता है। वह उच्चतम उत्पाद गुणवत्ता और व्यावसायिक नैतिकता बनाए रखने केलिए जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्था है।