स्वतंत्र आवाज़
word map

बीएसएनएल ने लॉंच किया 'फ्रीडम प्लान'

स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएनएल का 4G प्लान महीनेभर मुफ्त!

4G प्लान के साथ भारत चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हुआ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 2 August 2025 12:46:26 PM

bsnl launched 'freedom plan'

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े दूरसंचार नेटवर्क भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मेड इन इंडिया 4G केसाथ सीमित अवधि केलिए 1 रुपए वाला 'फ्रीडम प्लान' लॉंच किया है। बीएसएनएल की यह पहल भारत के स्वतंत्रता दिवस पर है, जो बीएसएनएल उपभोक्ताओं को भारत की स्वदेशी रूपसे विकसित 4G तकनीक का बगैर किसी शुल्क के अनुभव करने का अवसर प्रदान करती है। स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएनएल के इस आज़ादी आफर का जश्न मनाएं! बीएसएनएल उपभोक्ता पूरे एक माह तक बीएसएनएल की 4G मोबाइल सेवाओं का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। बीएसएनएल के प्लान में शामिल हैं-असीमित वॉयस कॉल (लोकल/ एसटीडी), प्रतिदिन 2 जीबी हाईस्पीड डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और एक बीएसएनएल सिम बिल्कुल मुफ़्त।
बीएसएनएल के सीएमडी ए रॉबर्ट जे रवि ने 'मेड इन इंडिया 4G फ्रीडम प्लान' की घोषणा करते हुए कहा हैकि आत्मनिर्भर भारत मिशन केतहत डिज़ाइन, विकसित और लागू किए गए बीएसएनएल के 4G केसाथ हमें भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल करने पर गर्व है, जिन्होंने अपना स्वयं का टेलीकॉम स्टैक तैयार किया है। उन्होंने कहाकि हमारा 'फ्रीडम प्लान' हर भारतीय को 30 दिन केलिए इस स्वदेशी नेटवर्क को मुफ़्त में परखने और अनुभव करने का मौका देता है और हमें भरोसा हैकि वे बीएसएनएल में आए फर्क को महसूस करेंगे। ए रॉबर्ट जे रवि ने कहाकि बीएसएनएल देशभर में मेक इन इंडिया तकनीक का उपयोग करके 100000 4G साइट्स स्थापित कर रहा है और यह पहल सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता और किफ़ायती मोबाइल कनेक्टिविटी केसाथ डिजिटल इंडिया को सशक्त बनाने की दिशामें एक मील का पत्थर है। उन्होंने कहाकि नागरिक नज़दीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र, रिटेलर पर जाकर या टोलफ्री नंबर 1800-180-1503 पर कॉल करके फ्रीडम प्लान का लाभ उठा सकते हैं।
गौरतलब हैकि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश में बीएसएनएल की दूरसंचार सेवाओं को विश्वस्तरीय बनाने केलिए अनेक कदम उठाए हैं। बीएसएनएल ने जो 4जी नेटवर्क पेश किया है, यह उन्हीं कदमों में से एक माना जाता है। उनका कहना हैकि आने वाले महीनों में 4जी नेटवर्क को और बेहतर बनाया जाएगा और जैसे ही यह और बेहतर हो जाएगा, हम बीएसएनएल 5जी की ओर भी बढ़ेंगे। भारतीय दूरसंचार इतिहास में पहली बार उन्होंने सभी 32 बीएसएनएल सर्किलों की समीक्षा की, जिससे नवाचार, विकेंद्रीकृत योजना और स्थानीय विकास को बढ़ावा मिले। सुधारों का असर यह हुआ हैकि अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन जानें सुविधा से अब तक 1.36 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन डिस्कनेक्ट हो गए हैं। दूरसंचार ने अंतर्राष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ कॉल्स में 97% की गिरावट हासिल की है। उनका कहना हैकि पहली डिजिटल टेलीकॉम शील्ड संचार साथी की सफलता जारी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]