स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 25 July 2025 12:21:58 PM
लंदन/ नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता हुआ है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दोनों देशों में हुए व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर खुशी व्यक्त की है। संयुक्त प्रेस वार्ता गर्मजोशीभरी थी, दोनों ने कहाकि कई वर्ष की मेहनत केबाद दोनों देशों केबीच यह व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता संपन्न हुआ है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि यह समझौता मात्र आर्थिक साझेदारी नहीं, बल्कि साझा समृद्धि की योजना है, दोनों देशों में निवेश बढ़ेगा और रोज़गार, भारतीय टेक्सटाइल्स, फुटवियर, रत्न एंड ज्वेलरी, समुद्री भोजन, इंजीनियरिंग वस्तुओं, एग्रीकल्चर उत्पादन और प्रोसेस्ड फूड उद्योग केलिए यूके के मार्केट में नए अवसर मिलेंगे। नरेंद्र मोदी ने विश्वास जतायाकि जहां भारत के युवाओं, किसानों, मछुआरों और एमएसएमई क्षेत्र केलिए यह समझौता विशेष रूपसे लाभकारी सिद्ध होगा, वहीं यूके में बने उत्पाद मेडिकल डिवाइसेज़ और एयरोस्पेस पार्ट्स आदि भारत में सुलभ और किफायती दरों पर उपलब्ध हो सकेंगे, व्यापार में आसानी होगी, व्यवसाय की लागत घटेगी साथही यूके की अर्थव्यवस्था को भी भारतीय स्किल्ड प्रतिभा मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि डिफेंस और सिक्योरिटी में साझेदारी केलिए दोनों ने रक्षा औद्योगिक रोडमैप बनाया है, टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनिशिएटिव को और मजबूत करने पर काम किया जाएगा, एआई से महत्वपूर्ण खनिजों, सेमीकंडक्टर से साइबर सुरक्षा तक दोनों मिलकर भविष्य का निर्माण करेंगे। दोनों प्रधानमंत्री बोले कि अगले दशक में भारत-ब्रिटेन विस्तृत स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को नई गति और ऊर्जा देने के लिए विजन-2035 जारी किया जा रहा है, यह टेक्नोलॉजी, डिफेंस, क्लाइमेट, एजुकेशन और पीपल-टू-पीपल कनेक्ट के क्षेत्रों में एक मजबूत, भरोसेमंद और महत्वाकांक्षी साझेदारी का रोडमैप होगा। दोनों नेताओं ने कहाकि शिक्षा के क्षेत्र में भी भारत-ब्रिटेन मिलकर एक नया चैप्टर लिख रहे हैं, ब्रिटेन की 6 यूनिवर्सिटीज भारत में कैंपस खोल रही हैं, पिछले हफ्ते ही भारत के गुरुग्राम शहर में साउथ-हैम्प्टन यूनिवर्सिटी कैंपस का उद्घाटन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीर स्टार्मर को भारत यात्रा करने का निमंत्रण दिया, जिसे कीर स्टार्मर ने स्वीकार किया।
पहलगाम में आतंकवादी हमले की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कठोर निंदा की है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री स्टार्मर और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया और कहाकि भारत-ब्रिटेन एकमत हैंकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंडों का कोई स्थान नहीं है, इस बातपर भी सहमत हुएकि अतिवादी विचारधारा वाली शक्तियों को लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करने दिया जा सकता। प्रधानमंत्री ने कहाकि जो लोग लोकतंत्र को कमजोर करने केलिए लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण के विषय पर भी हमारी एजेंसीज सहयोग और समन्वय से काम करती रहेंगी। नरेंद्र मोदी और कीर स्टार्मर ने इंडो-पैसिफिक में शांति और स्थिरता, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी विचार साझा किए और कहाकि वे दोनों जल्द से जल्द शांति और स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं, सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान अनिवार्य है, क्योंकि आज के युग की मांग, विस्तारवाद नहीं, बल्कि विकासवाद ही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने भारत के अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए यूके के नागरिक भाई-बहन के प्रति शोक और उनके परिवार वालों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि यूके में भारतीय मूल के लोग हमारी कमाई में एक लिविंग ब्रिज का काम करते हैं, वे भारत से रचनात्मकता, प्रतिबद्धता और चरित्र भी लाए हैं, उनका योगदान सिर्फ यूके की समृद्ध अर्थव्यवस्था तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह यूके की संस्कृति, खेल और सार्वजनिक सेवा में भी दिखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और यूके में टेस्ट सीरीज का भी उल्लेख किया और कहाकि हम दोनों केलिए क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल ही नहीं, बल्कि एक जुनून है, हमारी साझेदारी का एक बेहतरीन उदाहरण भी है। उन्होंने कहाकि बॉल कभी-कभी स्विंग हो सकती है और कभी-कभी चूक भी सकती है, लेकिन हम हमेशा सीधे बल्ले से खेलते हैं, हम एक मज़बूत और उच्च स्कोर वाली साझेदारी बनाने केलिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री का इशारा अर्थव्यवस्था समझौते की ओर भी था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ब्रिटेन में मिले उनके आतिथ्य सत्कार का फिर से आभार व्यक्त किया।