स्वतंत्र आवाज़
word map

नरेंद्र मोदी घाना के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

घाना के राष्ट्रपति ने मोदी का शासन कौशल व वैश्विक नेतृत्व सराहा

प्रधानमंत्री ने सम्मान ऐतिहासिक भारत घाना के संबंधों को समर्पित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 3 July 2025 12:12:20 PM

narendra modi honoured with ghana's national honour

अकरा (घाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी असाधारण शासन कला और प्रभावशाली वैश्विक नेतृत्व में योगदान के कारण घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने घाना के राष्ट्रीय सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री ने यह सम्मान 1.4 बिलियन भारतीयों की ओर से स्वीकारते हुए भारत के युवाओं की आकांक्षाओं, सांस्कृतिक परंपराओं और विविधता तथा घाना और भारत केबीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने इस विशेष सम्मान केलिए घाना की जनता और सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहाकि दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक मूल्य और परंपराएं साझेदारी को आगे बढ़ाती रहेंगी। उन्होंने कहाकि यह सम्मान दोनों देशों केबीच घनिष्ठ मित्रता को और गहरा करता है तथा द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने की नई जिम्मेदारी उनपर डालता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि उन्हें पूरा विश्वास हैकि घाना की उनकी यह ऐतिहासिक राजकीय यात्रा भारत और घाना केबीच संबंधों को नई गति प्रदान करेगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घाना के अकरा हवाईअड्डे पहुंचने पर घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने उनकी अगवानी करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। गौरतलब हैकि तीन दशक के लंबे अंतराल केबाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा है, जो दोनों देशों केबीच मित्रता के मजबूत और ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाती है और अफ्रीका एवं वैश्विक दक्षिण भागीदारों केसाथ अपने जुड़ाव को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]