स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारत में युवाओं केलिए अवसरों का अमृतकाल'

प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश से उत्तराखंड रोज़गार मेले में संबोधन

'पर्वतीय क्षेत्रों में नए रोज़गार और स्वरोज़गार अवसरों का सृजन'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 20 February 2023 03:15:46 PM

pm narendra modi

देहरादून/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो संदेश के माध्यम से उत्तराखंड रोज़गार मेले को संबोधित करते हुए कहा हैकि यह भारत के युवाओं केलिए अद्भुत संभावनाओं का अमृतकाल है और रोज़गार नियुक्तपत्र पाने वालों केलिए आजका दिन न केवल उनके जीवन को बदलने वाला अवसर है, बल्कि समग्र बदलाव केलिए एक माध्यम भी है। शिक्षा क्षेत्र के संदर्भ में देश में होनेवाले नए प्रयोगों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि नियुक्ति पानेवाले लोगों मेसे ज्यादातर लोग शिक्षा क्षेत्रमें सेवा देंगे। उन्होंने कहाकि नई शिक्षा नीति भारत के युवाओं को नई सदी केलिए तैयार कर रही है। उन्होंने कहाकि केंद्र और उत्तराखंड सरकार का सतत प्रयास हैकि आगे बढ़ने केलिए सही माध्यम को सुगम्य बनाने के क्रम में हर युवा को उसकी रुचि के अनुसार नए अवसर मिलें। उन्होंने कहाकि सरकारी सेवाओं में बहाली अभियान भी इसी दिशामें की जानेवाली पहल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि देश के लाखों युवाओं को पिछले कुछ महीनों में केंद्र सरकार की ओर से नियुक्तपत्र प्रदान किए गए हैं और ऐसे अभियान देशभर में भाजपाशासित प्रदेशों तथा केंद्रशासित प्रदेशों मे बड़े पैमाने पर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि उन्हें प्रसन्नता हैकि आज उत्तराखंड भी इसका हिस्सा बन गया है। उन्होंने कहाकि हमें उस पुरानी धारणा को बदलना हैकि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती। प्रधानमंत्री ने पर्वतीय क्षेत्रों में नए रोज़गार और स्वरोज़गार अवसरों के सृजन को रेखांकित करते हुए कहाकि केंद्र सरकार का यह सतत प्रयास हैकि उत्तराखंड के युवा अपने गांव वापस आ सकें। उत्तराखंड में अवसंरचना विकास में होनेवाले निवेश पर उन्होंने कहाकि नई सड़कों का निर्माण और रेल लाइनों के बिछाने से न केवल कनेक्टिविटी बढ़ रही है, बल्कि रोज़गार के अनेक अवसर भी पैदा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि हर जगह रोज़गार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं, इस सिलिसले में उन्होंने निर्माण कामगारों, इंजीनियरों, कच्चे माल के उद्योगों और दुकानों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहाकि परिवहन क्षेत्र में बढ़ती मांग के कारण नए रोज़गार अवसर पैदा हो रहे हैं, पहले उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों के युवाओं को रोज़गार केलिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन आज हजारों युवा सामान्य सेवा केंद्रों में काम कर रहें तथा गांवों में इंटरनेट एवं डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि उत्तराखंड में पर्यटन सेक्टर बढ़ रहा है, क्योंकि सुदूर क्षेत्रों को सड़क, रेल और इंटरनेट से जोड़ दिया गया है, पर्यटन मानचित्र में नए पर्यटन स्थल सामने आ रहे हैं, इसके कारण उत्तराखंड के युवाओं को अब बड़े शहर जाने की बजाय उन्हें उनके घर के समीप ही रोज़गार के अवसर मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि पर्यटन सेक्टर में रोज़गार व स्वरोज़गार अवसरों के बढ़ने में मुद्रा योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। दुकानों, ढाबों, अतिथिगृहों और होमस्टे का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि ऐसे कारोबारों केलिए बिना किसी जमानत के 10 लाख रुपये तक ऋण दिया जा रहा है और देशभर में अबतक 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं, लगभग आठ करोड़ युवा पहलीबार उद्यमी बने हैं। उन्होंने बतायाकि महिलाओं और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी वर्ग के युवाओं का हिस्सा इसमें अधिकतम है। उन्होंने युवाओं से आग्रह कियाकि वे अपनी सेवाओं केजरिए भारत के विकास को गति दें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]