हिंदी कॉमेडी फिल्म गाली गलोज का ट्रेलर लॉंच किया गया
फिल्म में 'गाली गलोज' से एक खूबसूरत संदेश-सुनील पालस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 24 October 2022 04:14:44 PM
मुंबई। कॉमेडियन सुनील पाल निर्देशित गाली गलोज का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म का निर्माण सरिता पाल ने पाल फिल्म्स के माध्यम से किया है और कॉमेडियन सुनील पाल इसके लेखक और निर्देशक हैं। गाली गलोज फिल्म में सुनील पाल भी मुख्य भूमिका में हैं। गाली गलोज के सहकलाकारों में राकेश बेदी, मुस्तफा खान, एहसान कुरैशी, गौरव दुबे, अली खान, सलीम ज़ैदी, विश्वजीत सोनी, जीतू गुप्ता, दिलीप सेन, अवंतिका, पुष्पा वर्मा, गुलशन पांडे, अभिषेक खन्ना, जावेद हैदर, सिमरन आहूजा और गणेश आचार्य मुख्य अतिथि की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म में गाली गलोज से एक खूबसूरत संदेश दिया गया है।
गौरतलब हैकि सुनील पाल एक हास्य अभिनेता की तरह एक मंच अभिनेता हैं, जो फिल्मों में आदर्श कॉमेडी शो करते हैं, कला के मंदिर में दर्शकों को हंसाते और उनका मनोरंजन करते हैं। सुनील पाल ने मीडिया से कहाकि फिल्म बनाने केपीछे का मकसद कला का दुरुपयोग किए बिना उसे पेश करना है। फिल्म का संगीत सरल प्रबल ने दिया है, जबकि गायन राजा हसन, गविता जैन, अनुजा, सुनील पाल ने किया है। आजाद हसन कैमरामैन और संपादक हैं और आनंद सीमा का मेकअप है। गाली गलोज जल्दही ओटीटी पर देखने केलिए उपलब्ध होगी और दर्शकों को पसंद आएगी।