स्वतंत्र आवाज़
word map

आईएनएस कोच्चि का मिस्र दौरा पूरा

लाल सागर में मिशन पर तैनात था आईएनएस कोच्चि

पोर्ट सफागा में विभिन्न सैन्य अभियानों में भी शामिल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 2 July 2022 01:24:14 PM

ins kochi was on a mission in the red sea

पोर्ट सफागा। लाल सागर में मिशन पर तैनात आईएनएस कोच्चि ने 28 से 30 जून तक मिस्र के पोर्ट सफागा का दौरा किया। युद्धपोत की यात्रा के दौरान रीयर एडमिरल समीर सक्सेना फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट ने आईएनएस कोच्चि के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन हिमाद्री बोस केसाथ मिस्र की नौसेना के सफागा नेवल बेस के बेस कमांडर रीयर एडमिरल मोहम्मद नबील इब्राहिम अहमद से मुलाकात की। मिस्र में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते ने आईएनएस कोच्चि में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट के रीयर एडमिरल समीर सक्सेना से भी मुलाकात की।
भारतीय नौसेना और मिस्र के नौसेना कर्मियों केबीच लाल सागर नौसेना बेस में एक दोस्ताना फुटबॉल मैच भी हुआ, जहां रीयर एडमिरल मोहम्मद नबील इब्राहिम अहमद मुख्य अतिथि थे। दोनों नौसेनाओं के कर्मियों ने पोत का दौरा भी किया। सफागा से प्रस्थान पर आईएनएस कोच्चि ने मिस्र के नौसेना के जहाजों ईएनएस अल जुबैर और ईएनएस अबू उबादाह यानी लर्सेन क्लास ऑफशोर पेट्रोल बोट्स केसाथ एक समुद्री साझेदारी अभ्यास में भाग लिया। इसमें विजिट बोर्ड सर्च एंड सीजर अभ्यास, संचार संबंधी अभ्यास, ध्वजारोहण अभ्यास और सेरीमोनियल स्टीमपास्ट समेत सैन्य अभियान से जुड़े युद्धाभ्यास शामिल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]