स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रपति को राजनयिकों ने सौंपे परिचय पत्र

अल्जीरिया मलावी कनाडा इंडोनेशिया व रूसी राजदूत नियुक्त

भारत के सभी पांच देशों केसाथ हैं बहुआयामी संबंध-राष्ट्रपति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 16 March 2022 06:12:19 PM

haganiningatyas krishnamurthy ambassador of the republic of indonesia

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में अल्जीरिया जन लोकतांत्रिक गणराज्य, मलावी गणराज्य, कनाडा, इंडोनेशिया गणराज्य और रूसी संघ के राजदूतों एवं उच्चायुक्तों के परिचय पत्र स्वीकार किए। परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिकों में हैं-अल्जीरिया जन लोकतांत्रिक गणराज्य के राजदूत अब्दर्रहमान बेन्गुएर्रह, मलावी गणराज्य के उच्चायुक्त लियोनार्ड सेन्ज़ा मेंगेज़ी, कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून डीन मैके, इंडोनेशिया गणराज्य की राजदूत इना हग्निनिन्गत्यास कृष्णमूर्ति और रूसी संघ के राजदूत डेनिस एवगेनिविच अलीपोव।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिचय पत्र स्वीकार करने केबाद पांचों राजनयिकों केसाथ अलग-अलग बातचीत की। उन्होंने राजनयिकों को उनकी नियुक्तियों पर बधाई दी और उनके देशों केसाथ भारत के गर्मजोशीभरे मैत्रीपूर्ण संबंधों और उनमें से प्रत्येक केसाथ भारत के बहुआयामी संबंधों पर प्रकाश डाला। राष्ट्रपति ने उन्हें द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, उनके कल्याण तथा मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति और समृद्धि केलिए शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने इन राजदूतों और उच्चायुक्तों के माध्यम से उनके राष्ट्राध्यक्षों को अपने व्यक्तिगत सम्मान से भी अवगत कराया। राजनयिकों ने इस अवसर पर भारत केसाथ अपने संबंधों को मजबूत करने केलिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]