स्वतंत्र आवाज़
word map

आईसीजी ऑफिसरों की भर्ती अब ऑनलाइन

तटरक्षक दल के महानिदेशक नटराजन ने लॉंच की वेबसाइट

अधिकारियों के चयन केलिए होगी कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 21 December 2021 02:00:12 PM

indian coast guard officers recruitment process now digital

नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक दल में ऑफिसरों की भर्ती प्रक्रिया अब डिजिटल हो गई, इसके लिए वेबसाइट लॉंच की गई है, इसमें कंप्‍यूटर आधारित स्‍क्रीनिंग परीक्षा तथा चयन प्रक्रिया के ऑटोमेशन को शामिल किया गया है। आईसीजी के महानिदेशक कृष्‍णा स्‍वामी नटराजन ने यह वेबसाइट सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्‍ड कंप्‍यूटिंग (सी-डैक) के महानिदेशक कर्नल एके नाथ (सेवानिवृत्‍त) की उपस्थिति में लॉंच की। यह वर्तमान प्रक्रिया से अलग हटकर अधिकारियों के चयन केलिए कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा के रूपमें बड़ा परिवर्तन है। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, मानव हस्‍तक्षेप कम होगा, ऑटोमेशन की सुविधा होगी और अभ्‍यर्थियों को समान अवसर मिलेगा।
ऑनलाइन भर्ती के परिणामस्‍वरूप बड़े पूल से अभ्‍यर्थियों का चयन किया जा सकेगा। डिजिटल भर्ती प्रक्रिया देश के लगभग 100 शहरों में होगी। व्‍यापक पहुंच, योग्‍यता सुनिश्चित करने और राष्‍ट्र की सेवा के इच्‍छुक व्‍यक्तियों को अप्रत्‍याशित अवसर प्रदान करने केलिए वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी। वेबासाइट में आवेदन की ऑनलाइन व्‍यवस्‍था, व्‍यक्तिगत लॉग इन क्रिएट करने की सुविधा, सीजी प्रशिक्षण प्रक्रियाओं का विस्‍तृत विवरण तथा जॉब प्रोफाइल तथा वेतन और भत्‍ते की विशेषताएं शामिल होंगी। इसमें समय-समय पर भर्ती की विभिन्‍न प्रक्रियाओं केबारे में अधिसूचना भी होगी। परंपरागत पद्धति से हटकर ऑनलाइन सीजी भर्ती प्रक्रिया भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के विजन के अनुरूप एक बड़ी छलांग है। वेबसाइट का लिंक https://joinindiancoastguard.cdac.in है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]