स्वतंत्र आवाज़
word map

नौसेना का एयर स्क्वाड्रन करेगा समुद्री सुरक्षा

रक्षा राज्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर की पहली इकाई नौसेना को सौंपी

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 16 एयरक्राफ्ट की खरीदी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 21 April 2021 01:14:02 PM

alh mk iii helicopter's first unit handed over to indian navy

पणजी। स्वदेश निर्मित एएलएच एमके III हेलीकॉप्टर की पहली इकाई भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन 323 को आईएनएस हंसा गोवा में समारोहपूर्वक रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक और पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल आर हरिकुमार की उपस्थिति में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया। रक्षा राज्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आईएनएएस 323 को शुरू करना समुद्री सुरक्षा बढ़ाने और राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा के प्रयासों में एक और मील का पत्थर साबित हुआ है, साथ ही यह आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक भी है।
एयर स्क्वाड्रन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित शक्ति इंजन के साथ तीन अत्याधुनिक मल्टीरोल हेलीकाप्टर एएलएच एमके III का संचालन करेगी। एएलएच के एमके III संस्करण में सभी ग्लास कॉकपिट हैं और इसका उपयोग खोज और बचाव, विशेष अभियानों और तटीय निगरानी के लिए किया जाएगा। सोलह एयरक्राफ्ट की खरीद चल रही है और इनको चरणबद्ध तरीके से भारतीय नौसेना को सौंपा जा रहा है। आईएनएएस 323 की कमान कमांडर समिक नंदी के पास है, जो एक व्यापक परिचालन अनुभव वाले निपुण और अनुभवी एएलएच पायलट हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]