स्वतंत्र आवाज़
word map

हज के लिए 10 जनवरी तक आवेदन करें!

बिना 'मेहरम' के 2100 से अधिक महिलाएं हज पर जाएंगी

प्रति हजयात्री केलिए अनुमानित खर्च में भी कमी की गई है

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 11 December 2020 04:42:45 PM

meeting of haj committee of india at mumbai haj house

मुंबई। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने बताया है कि हज 2021 के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 हो गई है और प्रति हज यात्रियों का संभावित खर्च भी इम्बार्केशन पॉइंट के अनुसार कम कर दिया गया है। मुख्तार अब्बास नक़वी मुम्बई हज हाउस में भारत की हज समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हज के लिए अब तक 40 हजार से ज्याद आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, इनमें 500 आवेदन बिना ‘मेहरम’ महिला श्रेणी से मिले हैं। उन्होंने बताया कि हज 2020 के लिए 2100 से अधिक महिलाओं ने बिना पुरूष या रिश्तेदार के हज पर जाने के लिए आवेदन किया था, ये महिलाएं इस बार हज पर जा सकेंगी। मुख्तार अब्बास नक़वी ने बताया कि बिना ‘मेहरम’ यानी पुरूष या रिश्तेदार के हज पर जाने वाली महिलाओं ने हज 2020 के लिए जो आवेदन किए थे वे हज 2021 के लिए भी मान्य रहेंगे।
मुख्तार अब्बास नक़वी ने बताया कि बिना ‘मेहरम’ हज 2021 यात्रा की इच्छुक महिलाओं से भी नए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिना ‘मेहरम’ श्रेणी की महिलाओं के लिए लाटरी प्रणाली नहीं होगी, ऐसे लोग ऑनलाइन और हज मोबाइल ऐप्प से आवेदन कर रहे हैं। मुख्तार अब्बास नक़वी ने बताया कि इम्बार्केशन पॉइंट के अनुसार विचार-विमर्श तथा सऊदी अरब से प्राप्त फीडबैक के बाद इम्बार्केशन पॉइंट के अनुसार प्रति हज यात्री अनुमानित खर्च भी कम किया गया है। वर्तमान आंकलन के अनुसार अहमदाबाद और मुम्बई इम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 3 लाख 30 हजार रुपए, बंगलुरु, लखनऊ, दिल्ली और हैदराबाद एम्बार्केशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए, कोच्चि एवं श्रीनगर एम्बार्कशन पॉइंट्स से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 3 लाख 60 हजार रुपए, कोलकाता एम्बार्कशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 3 लाख 70 हजार रुपए और गुवाहाटी एम्बार्कशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को लगभग 4 लाख रूपए प्रति हज यात्री खर्च होगा।
मुख्तार अब्बास नक़वी ने बताया कि हज 2021 में महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल गाइडलाइंस का मुस्तैदी से पालन किया जाएगा, हज 2021 जून-जुलाई के महीने में होना है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण हज प्रक्रिया सऊदी अरब की सरकार एवं भारत सरकार के कोरोना आपदा पात्रता मानदंड, आयु मानदंड, स्वास्थ्य परिस्थिति एवं अन्य जरुरी दिशानिर्देशों के अनुसार हो रही है, ताकि भारत और सऊदी अरब के लोगों का स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके। मुख्तार अब्बास नक़वी ने बताया कि सेहत, सुरक्षा और सऊदी अरब सरकार के दिशानिर्देशों को प्राथमिकता देते हुए और अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हज कमेटी, सऊदी अरब में भारतीय दूतावास, जेद्दा में भारतीय कॉन्सुल जनरल आदि से गहन मंत्रणा के बाद हज 2021 की प्रक्रिया तय की गई है। उन्होंने कहा कि हज 2021 के लिए प्रबंध विशेष परिस्थितियों के अंतर्गत किए गए हैं, प्रबंधों में विशेष तौर तरीके, नियम तथा विनियम, पात्रता मानक, आयु प्रतिबंध तथा स्वास्थ्य आवश्यकताओं को कोरोना महामारी के कारण सऊदी अरबिया सरकार की स्थिति को देखते हुए शामिल किया गया है।
मुख्तार अब्बास नक़वी ने बताया कि पूरी हज यात्रा प्रक्रिया में महामारी को देखते हुए काफी बदलाव किए गए हैं, इस प्रक्रिया में आवासीय व्यवस्था, हाजियों की ठहरने की अवधि, परिवहन व्यवस्था, भारत और सऊदी अरब में स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं शामिल की गई हैं, सऊदी अरब में महामारी की स्थिति के बीच हज 2021 के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रभाव के आधार पर आयु मानकों में बदलाव हो सकता है, अभी तक निर्धारित अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा प्रोटोकॉल के तहत हज यात्रा पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए हज यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब की यात्रा से पहले प्रत्येक यात्री को स्वीकृत प्रयोगशाला से जारी निगेटिव परिणाम का पीसीआर जांच प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति तथा एयर इंडिया और विभिन्न विदेशी एजेंसियों से प्राप्त फीड बैक के आधार पर इन्बार्केशन पाइंट की संख्या घटाकर दस कर दी गई है, इससे पहले पूरे देश में इन्बार्केशन पाइंट की संख्या 21 थी।
मुख्तार अब्बास नक़वी ने बताया कि हज 2021 के लिए दस इन्बार्केशन पाइंट हैं-अहमदाबाद एम्बार्केशन पॉइंट से गुजरात के सभी हज यात्री, बेंगलुरू से (कर्नाटक के सभी हज यात्री), कोच्चि से (केरल, लक्षद्वीप, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु, अंडमान एवं निकोबार), दिल्ली से (दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र), गुवाहाटी से (असम, मेघालय, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, नगालैंड), हैदराबाद से (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना), कोलकाता से (पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, झारखंड, बिहार), लखनऊ से (पश्चिम उत्तर प्रदेश को छोड़कर उत्तर प्रदेश के अन्य सभी क्षेत्र), मुम्बई से (महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दमन और दीव, दादर व नगर हवेली) एवं श्रीनगर से (जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख-कारगिल) के हज यात्री यात्रा करेंगे। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के सीईओ एमए खान एवं अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]