स्वतंत्र आवाज़
word map

ऑस्‍ट्रेलियाई प्रतिनिधि वाइस एडमिरल से मिले

पश्चिमी नौसेना कमान में एयरक्राफ्ट कैरियर डॉक का दौरा किया

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए आशांवित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 24 November 2020 04:52:51 PM

australian high commissioner visits aircraft carrier dock at wnc

मुंबई। ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍चायुक्‍त बैरी ओ फैरेल एओ मुंबई में ऑस्‍ट्रेलियाई दूतावास की कार्यकारी महावाणिज्यदूत सारा रॉबर्ट्स और तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजित कुमार से भेंट की। ऑस्‍ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने वाइस एडमिरल के साथ हिंद महासागर से जुड़े देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग, सामरिक भागीदारी जैसे साझा हितों के विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने पश्चिमी नौसेना कमान में एयरक्राफ्ट कैरियर डॉक का भी दौरा किया।
ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍चायुक्‍त की यह यात्रा इस दृष्‍टि‍ से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल ही में संपन्न क्वाड अभ्यास मालाबार-2020 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका ने भाग लिया था। रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी के एक फ्रिगेट एचएमएएस बैलरट ने मालाबार-2020 के दोनों चरणों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 10 से 13 नवम्‍बर 2020 तक इसके परिचालन बदलाव के लिए गोवा बंदरगाह पर कुछ समय बिताया। उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल एओ की यह यात्रा दोनों राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के उत्‍कृष्‍ट संबंधों का प्रतीक है और दोनों नौसेनाओं के बीच मौजूदा संबंधों को और सुदृढ़ बनाने के प्रति आशांवित भी है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]