स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना व सावित्रीबाई फुले विवि में करार

रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान एवं उच्च अध्ययन की सुविधा

वायुसेना के दिग्गज मार्शल अर्जन सिंह को समर्पित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 2 March 2020 04:21:27 PM

iaf and savitribai phule pune university have signed an mou

पुणे। भारतीय वायुसेना की एक विशिष्ट पहल के रूपमें वायुसेना और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) ने रक्षा और रणनीतिक अध्ययन विभाग में 'मार्शल ऑफ एयर फोर्स अर्जन सिंह चेयर ऑफ एक्सीलेंस' के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। वायुसेना और एसपीपीयू के बीच यह अद्वितीय शैक्षणिक सहयोग रक्षा और सामरिक अध्ययन के क्षेत्र में उच्च अध्ययन और डॉक्टरेट अनुसंधान के लिए उज्ज्वल अवसर पैदा करेगा। यह सैन्य विद्वानों और रणनीतिक विचारकों के पूल का निर्माण करके रणनीतिक दृष्टिकोण को बढ़ाने में मदद करेगा।
भारतीय वायुसेना के दिग्गज मार्शल को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा एमआईएएफ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय वायुसेना ने इसे मार्शल ऑफ द एयरफोर्स अर्जन सिंह चेयर ऑफ एक्सीलेंस का नाम दिया है। इस कार्यक्रम में एयर मार्शल अमित देव एयर ऑफिसर इन चार्ज कार्मिक भारतीय वायुसेना मुख्य अतिथि के रूपमें शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपीपीयू के कुलपति नितिन करमलकर ने की। इस अवसर पर एयर वाइस मार्शल एलएन शर्मा एयर स्टॉफ (शिक्षा) के सहायक प्रमुख, वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी और विश्वविद्यालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]