स्वतंत्र आवाज़
word map

उपभोक्ता के पास कंटेंट की भरमार-नारंग

हॉटस्टार की इंडिया वॉच रिपोर्ट 2019 का अनावरण

'भारतीय वीडियो मनोरंजन प्रणाली में तेज वृद्धि'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 13 December 2019 02:06:22 PM

hotstar's india watch report 2019 unveiled

मुंबई। भारत के प्रीमियम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हॉटस्‍टार ने इंडिया वॉच रिपोर्ट 2019 जारी की है, इसमें ऑनलाइन वीडियो देखने संबंधी व्यवहार और प्रचलनों का एक व्यापक अध्ययन किया गया है। हॉटस्टार की अखिल भारतीय उपभोक्ता आधार पर इस रिपोर्ट के तीसरे संस्करण में जानकारी दी गई है कि कंटेंट की उभरती प्राथमिकताओं, जेंडर में हो रहे प्रगतिशील बदलाव और बढ़ती पहुंच ने कैसे आधुनिक भारतीय डिजिटल उपभोक्ता को आकार देना जारी रखा है। ईवीपी और चीफ प्रोडक्‍ट ऑफीसर हॉटस्टार वरुण नारंग ने रिपोर्ट के बारे कहा है कि भारतीय वीडियो मनोरंजन प्रणाली में तेज वृद्धि का उपभोक्ता पर अद्भुत प्रभाव पड़ा है और आज उसके पास कंटेंट की भरमार है, जो मेट्रो शहरों की सीमाओं से परे हैं और यह जेंडर या भाषा से भी सीमित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस बढ़ती पहुंच ने नए विचारों और संकल्पनाओं के द्वार खोल दिए हैं, जो रूढ़िवादिता को तोड़ने वाले उपभोक्ताओं को आकार दे रहे हैं।
वरुण नारंग ने बताया कि हॉटस्टार चार सौ मिलियन से अधिक बार डाउनलोड होने के साथ भारत में सबसे अधिक डाउनलोड किए जानेवाले एप में से एक है, वर्ष 2018 की तुलना में इस साल इस एप के दो गुने इंस्टालेशन हुए हैं, जबकि इसकी खपत में तीन गुना तक अधिक वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि डिजिटल वीडियो उपभोग को नई दिशा में ले जाने के हॉटस्‍टार के प्रयासों से फलीभूत हुई है, जहां गैर मेट्रो शहर वीडियो उपभोग के लिहाज से मेट्रो शहरों को पीछे छोड़ रहे हैं और प्रादेशिक कंटेंट में भी वृद्धि हुई है और कंटेंट की कुल खपत में इसका योगदान 40 प्रतिशत है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]