स्वतंत्र आवाज़
word map

महाराष्‍ट्र में ड्रोन मानचित्रण परियोजना

ग्रामीण क्षेत्रों का बड़े पैमाने पर मानचित्रण सर्वेक्षण

सर्वे ऑफ इं‍डिया और महाराष्‍ट्र सरकार में सहमति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 2 August 2019 12:43:23 PM

drone based mapping project in maharashtra

पुणे। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्‍थ देश की राष्‍ट्रीय मानचित्रण एजेंसी ‘सर्वे ऑफ इं‍डिया’ ने महाराष्‍ट्र सरकार के राजस्‍व एवं भू-अभिलेख विभाग के साथ एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए हैं। इसके तहत ड्रोन के जरिए महाराष्‍ट्र में ग्रामीण क्षेत्रों का बड़े पैमाने पर मानचित्रण किया जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने 31 जुलाई 2019 को अहमदनगर जिले के नीमगांव कोरहले में सर्वे ऑफ इंडिया की कार्यांवित ड्रोन आधारित मानचित्रण परियोजना का उद्घाटन किया ‌था। ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल कल्‍याण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे, भारत के महासर्वेक्षक लेफ्टिनेंट जनरल गिरीश कुमार,राजस्‍व एवं भू-अभिलेख आयुक्‍त, ग्रामीण विकास आयुक्‍त एवं महाराष्‍ट्र सरकार में आरडीडी सचिव और अनेक अधिकारी परियोजना के शुभारंभ पर उपस्थित थे।
बड़े पैमाने पर यह मानचित्रण परियोजना महाराष्‍ट्र सरकार के राजस्‍व एवं भू-अभिलेख विभाग के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीनस्‍थ ‘सर्वे ऑफ इं‍डिया’ कार्यांवित कर रहा है। इसके लिए प्रोफेशनल सर्वेक्षण श्रेणी के ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। इसके तहत महाराष्‍ट्र में 40,000 से भी अधिक ग्रामीण क्षेत्रों को कवर किया जा रहा है। गांवों की सीमाओं के साथ-साथ इन गांवों में नहरों और नहरों की सीमाएं तय करने के कार्य में ड्रोन के जरिए किया जाने वाला सर्वेक्षण अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण साबित होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]