स्वतंत्र आवाज़
word map

सीआरपीएफ का आज 81वां स्थापना दिवस

'देश को सीआरपीएफ की सेवा वीरता और समर्पण पर गर्व'

गृह राज्यमंत्री ने शहीदों को पुष्प अर्पित करके नमन किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 July 2019 05:47:35 PM

nityanand rai paying homage to martyrs at the national police memorial

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सीआरपीएफ के 81वें स्थापना दिवस पर आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल पर जाकर राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान करने वाले बहादुर योद्धाओं को पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें नमन किया। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय सीआरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सीआरपीएफ बल के जवानों की अदम्य भावना को व्यक्त करते हुए कहा कि सीआरपीएफ देश के लिए जीता है और देश के लिए शहीद हो जाता है। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि सीआरपीएफ राष्ट्र विरोधी तत्व चाहे वे जम्मू-कश्मीर के आतंकवादी हों, उत्तर-पूर्व के विद्रोही हों या फिर माओवादी, पर कड़ी कार्रवाई करने से पहले उन लोगों के दिलों को जीतने और उन्हें मुख्यधारा में लाने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर आतंकवाद के संकट से अवश्य मुक्त हो जाएगा।
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव व्यवस्‍थाओं के लिए भी सीआरपीएफ की भूमिका सराही और कहा कि उसने देश के लोकतांत्रिक संस्करण को मजबूत करने में अनुकरणीय योगदान किया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश सीआरपीएफ कर्मियों की सेवा, वीरता, बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण पर गर्व महसूस करता है। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के भविष्य के अपने सभी प्रयासों में सेना को सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के परिसर में संग्रहालय का भी दौरा किया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देश के प्रत्येक हिस्से में फैले सभी बल संरचनाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इंडिया गेट पर सीआरपीएफ म्यूजिक बैंड डिस्प्ले, फोर्स की महिला डेयरडेविल्स द्वारा मोटर साइकिल प्रदर्शन और अहमदाबाद से रैपिड एक्शन फोर्स साइकिल अभियान को झंडी दिखाई गई। इस मौ‌के पर सीआरपीएफ के महानिदेशक राजीव राय भटनागर, वरिष्ठ अधिकारी और जवान भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]