स्वतंत्र आवाज़
word map

जिलों में एएसपी, डीएसपी ‘अपराध’ नियुक्त

कप्तानों को उनके समुचित कार्य आवंटन के निर्देश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 March 2013 10:46:15 AM

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश अंबरीष चंद शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, जोनल पुलिस महानिरीक्षक को परिपत्र भेजकर जनपदों में नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक अपराध के कार्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्धारण एवं निर्वाह किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
परिपत्र में कहा गया है कि कतिपय जनपदों में नियुक्त किए गए अपर पुलिस अधीक्षक अपराध को अलग-अलग प्रकार के कार्य एवं उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं, जिससे उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है, जिनके लिए यह पद सृजित किया गया था। इसके फलस्वरूप अपर पुलिस अधीक्षक पद की वैधता, उत्तरदायित्व एवं जवाबदेही तय किए जाने की नितांत आवश्यकता महसूस की गई।
पुलिस महानिदेशक ने बड़े शहरों में प्रचलित क्राइम ब्रांच की भांति प्रदेश के सभी जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक अपराध के पद की जवाबदेही निर्धारित करते हुए संस्थापित कराने को कहा है। जिन जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के पद स्वीकृत नहीं हैं, वहां पर पुलिस अधीक्षक एक पुलिस उपाधीक्षक को क्षेत्राधिकारी अपराध के पद पर नियुक्त करेंगे।
पुलिस के संगठनात्मक ढांचे के अंतर्गत चार विंग हैं-इंटेलीजेंस विंग, डिटेक्शन/इन्वेस्टीगेशन, क्राइम मानीटरिंग और आपरेशन विंग। इंटेलीजेंस विंग के अंतर्गत क्रिमिनल इंटेलीजेंस, सर्विलांस, डिटेक्शन/इन्वेस्टीगेशन के अंतर्गत एसआईएस, सीरियस क्राइम यूनिट, फाइनेंशियल फ्राड यूनिट, साइबर क्राइम यूनिट, फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वाड, क्राइम मानीटरिंग के अंतर्गत आर्गनाइज क्राइम यूनिट, डीसीआरबी, जूबेनाइल, नारकोटिक्स और आपरेशन यूनिट के लिए स्वाट टीम बनाई जाएगी।
इन्वेस्टीगेशन टीम में एसआईएस के अतिरिक्त ए श्रेणी के जनपदों में चार उपनिरीक्षक एवं 16 आरक्षी, बी श्रेणी के जनपदों में 2 उपनिरीक्षक व 8 आरक्षी व सी श्रेणी के जनपदों में एक उपनिरीक्षक व चार आरक्षी नियुक्त किए जाएंगे। स्वाट टीम में एक उपनिरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी एवं आठ आरक्षी नियुक्त किए जाएंगे। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के अधीन ये सारे बल होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]