स्वतंत्र आवाज़
word map

टिहरी गढ़वाल में आपदा से क्षति को संसद में उठाया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 14 March 2013 09:12:55 AM

mala rajya laxmi shah

देहरादून। टिहरी गढ़वाल की सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों उत्तरकाशी तथा रूद्रप्रयाग में अगस्त एवं सितंबर 2012 में भारी बारिश व बादल फटने के कारण हुए भारी जान-माल के नुकसान का मामला उठाया। सांसद ने सदन को अवगत कराया कि भीषण आपदा से जनहानि के अतिरिक्त सैकड़ों घरों व कृषि भूमि का भारी नुकसान हुआ, पुल, सड़कें, संपर्क मार्ग, नहरें, विद्युत, टेलीफोन व पेयजल की लाईनें बह गईं।
माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रमुखता से विषय को उठाते हुए प्रधानमंत्री से विशेष आग्रह किया की उत्तराखंड में निरंतर प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाए व केंद्र प्रभावितों के पुनर्वास हेतु आर्थिक सहायता के साथ आपदा में समाप्त हुई अवस्थापना व सुविधाओं को बहाल करने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाए। नियम 377 के तहत उठाए गए प्रश्न में सांसद ने कृषकों, पशुपालकों, स्थानीय व्यवसाईयों व प्रभावित जनता की बदहाली का वर्णन करते हुए कहा कि अभी भी ग़रीब परिवारों के लोग खुले मे रहने को मजबूर हैं, जबकि उन्हें ठंड, बर्फवारी व जंगली जानवरों का भय निरंतर प्रभावित करता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]