स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड सिख समाज का मुख्यमंत्री के प्रति आभार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 05 March 2013 08:44:21 AM

vijay bahuguna

देहरादून। नरेंद्र सिंह बिंद्रा को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर अल्पसंख्यक समुदाय ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को रविवार को गुरूनानक वैडिंग प्वाइंट में सम्मानित कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही पंजाबी अकादमी और उर्दू अकादमी का गठन कर दिया जाएगा, अल्पसंख्यक आयोग में सदस्यों की भी शीघ्र नियुक्तियां की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों, जरूरतमंदों व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से ही राज्य और अधिक तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकेगा। अल्पसंख्यक आयोग लोगों को जागरूक कर उनकी समस्याओं का कारगर ढंग से समाधान करने में सहायक बने, इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी वर्गों व क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिएनिरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब के सौंदर्यीकरण के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए इस वर्ष के आम बजट में अल्पसंख्यकों के लिए बजट में 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। विकास योजनाओं के लिए स्वीकृत धनराशि का उपयोग समय पर होने से योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सकेगा। कार्यक्रम में खेल व नियोजन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सभी धर्मों का संगम है।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि आयोग अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही उनमें जागरूकता का भी प्रसार करेगा। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा व राज कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, दून क्लब अध्यक्ष डीएस मान, देवेंद्र सिंह सेठी, राजेंद्र सिंह राजन सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]