स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में पर्यटन की ज़ोरदार तैयारियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 01 March 2013 07:23:13 AM

alok kumar jain

देहरादून। उत्तराखंड में ग्रीष्मकाल के लिए पर्यटन की ज़ोरदार तैयारियां चल रही हैं। मुख्य सचिव आलोक कुमार जैन ने गुरूवार को सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को सभी तरह की सहूलियतें दी जाएं। हर हाल में अप्रैल तक एडवेंचर टूरिज्म, राफ्टिंग, टूरिस्ट गाइड, टूर आपरेटर, टैक्सी आपरेटर, होम स्टे, सराय एक्ट के लिए नियमावली बना ली जाए, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के कॉडर को मजबूत बनाया जाए, पर्यटन में निजी पूंजी निवेश का वातावरण बनाया जाए। शौचालय, पार्किंग सहित अन्य पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जाए।
बैठक में पर्यटन सचिव डॉ उमाकांत पंवार ने बताया कि पर्यटन की 17 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है, इनमें से 50 करोड़ रुपये से दो मेगा सर्किट, 8 करोड़ रुपए से 7 सर्किट, 5 करोड़ रुपए से 7 डेस्टीनेशन और 4.75 करोड़ रुपए से फूड क्राफ्ट संस्थान की स्थापना की जा रही है। मेगा सर्किट में हरिद्वार-ऋषिकेश-मुनि की रेती-स्वर्गाश्रम और निर्मल गंगोत्री शामिल है। सर्किट के तहत मसूरी में हाथीपांव-विशिंग वैल-जार्ज एवरेस्ट हाउस (पार्क इस्टेट) ट्रैक मार्ग, उत्तरकाशी में पुरोला-नैटवाड़-हर की दून ईको पर्यटन सर्किट, नैनीताल में भवाली-रामगढ़-मुक्तेश्वर-हरीशताल-हैड़ाखान-हल्द्वानी वैलनेस सर्किट, रामगंगा घाटी एवं कौसानी रेंज कुमाऊं के अल्पज्ञात आकर्षक सर्किट, हरिपुरा-नानक सागर-लोहाघाट-नौकुचियाताल-मायावती आश्रम-काठगोदाम पर्यटन सर्किट, पंच प्रयाग (विष्णु प्रयाग, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, कालीमठ, कालेश्वर, गोचर) और बागेश्वर-बैजनाथ-लोहारखेत ईको टूरिज्म सर्किट का विकास किया जाएगा।
डॉ पंवार ने बताया कि पर्यटन डेस्टिनेशन (गंतव्य) के अंतर्गत औली में ईको हट्स, टिहरी में लेक बैक वाटर्स, अल्मोड़ा में ईको टूरिज्म, सात ताल ईको टूरिज्म, लेंसडाउन ईको टूरिज्म, एबट माउंट ईको टूरिज्म और वाटर एडवेंचर सेंटर टिहरी शामिल है। इसके अलावा अल्मोड़ा में फूड क्राफ्ट संस्थान का निर्माण किया जा रहा है। तेरहवें वित्त आयोग के 15 करोड़ रुपए से कौड़ियाला (टिहरी) में ईको पर्यटन, चीला (पौड़ी) में ईको पर्यटन, कुमाऊं मंडल में 35 शौचालयों को सुदृढ़ीकरण, हरिद्वार में आधुनिक शौचालय और गढ़वाल मंडल में 13 शौचालयों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावा नंदा देवी राजजात यात्रा के 220 कार्यों के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं। पर्यटन सचिव ने बताया कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोज़गार योजना में 7.74 करोड़ रुपए की राज सहायता देकर 276 लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। हुनर से रोज़गार योजना में 1177 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। 33 करोड़ रुपए से 216 शौचालयों को निर्माण कराया जा रहा है। नौ पर्यटन स्थलों में 2000 गाड़ियों की क्षमता के पार्किंग बनाए जा रहे हैं। बैठक में अपर सचिव पर्यटन अमित नेगी, अपर सचिव वित्त एमसी जोशी, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट सहित कार्यदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]