स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में पीआरडी का राज्य युवा महोत्सव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 February 2013 06:43:59 AM

rajya yuva mahotsav

देहरादून। उत्तराखंड राज्य युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग तत्वावधान में घोष ऑडिटोरियम ओएनजीसी देहरादून में आयोजित राज्य युवा महोत्सव-2013 कार्यक्रम के दूसरे दिन एकांकी एवं शास्त्रीय संगीत का आयोजन किया गया। एकांकी में प्रदेश के 9 जनपदों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान चमोली को, दूसरा स्थान देहरादून एवं तृतीय स्थान पर चंपावत की टीम को मिला, जबकि कल की लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चमोली, द्वितीय स्थान पिथौरागढ़ एवं तृतीय स्थान देहरादून की टीम को प्राप्त हुआ। लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंपावत, दूसरे स्थान पर पिथौरागढ़ एवं तृतीय स्थान पर पौड़ी की टीम रही। मुख्य अतिथि युवा कल्याण मंत्री दिनेश अग्रवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आरसी डिमरी उप निदेशक युवा कल्याण, अजय कुमार अग्रवाल सहायक समादेष्टा युवा कल्याण, एसके जयराज सहायक निदेशक युवा कल्याण एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]