स्वतंत्र आवाज़
word map

मौनी अमावस्या महास्नान की तैयारियां पूरी

आयुक्त और आईजी ने बैठक कर मेला प्रबंधन को चेताया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 06 February 2013 06:48:26 AM

kumbh mela 2013

इलाहाबाद। मौनी अमावस्या के महत्वपूर्ण पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी एवं आईजी आलोक शर्मा ने सभी विभागों की बैठक ली और राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने एवं निर्धारित मूल्य से अधिक बिकते पाए जाने पर एआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। कमिश्नर ने जल-निगम को मेला क्षेत्र की सड़कों पर गड्ढ़ों को बंद करने के निर्देश दिए। जल-निगम, स्वास्थ्य, बिजली, पीडब्लूडी एवं खाद्य एवं रसद विभाग को कर्मियों के कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगाने एवं मूलभूत सुविधाओं की निरंतर जानकारी श्रद्धालुओं को देते रहने के निर्देश दिए। मौनी अमावस्या के पर्व के पहले ही सभी घाटों की विशेष साफ-सफाई कराने को भी कहा।
मौनी अमावस्या महास्नान की तैयारियों का जायजा लेने और उन्हें अंतिम रूप देने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ के कार्यालय सभागार में हुई इस बैठक में प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के प्रतिनिधि और सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मौनी अमावस्या के महास्नान को ध्यान में रखते हुए स्नान घाटों का निरीक्षण करेंगे और जहां कहीं भी कोई कमी हो उसे हर हाल में सात तारीख तक ठीक कराएंगे। संबंधित विभाग कंट्रोल रूम में अपने कर्मियों की आठ-आठ घंटे की ड्यूटी लगाकर कल्पवासियों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को मूलभूत सुविधाओं की जरूरी सूचनाएं देंगे एवं प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को देकर उन्हें दूर करने का तेजी से प्रयास करेंगे। बार-बार निर्देश नहीं दिए जाएंगे, जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसे जी-जान से जुट कर पूरा करे, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के साथ साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
देवेश चतुर्वेदी ने संभागीय खाद्य नियंत्रक अटल राय को निर्देशित किया है कि वे राशन कोटेदारों पर पैनी नजर रखते हुए मेला क्षेत्र में निर्धारित दर के अनुरूप ही श्रद्धालुओं, कल्पवासियों को खाद्यान्न मुहैया कराएं। राशन वितरण में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर मौके पर ही न केवल राशन कोटेदारों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए, बल्कि संबंधित एआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी जाए। मेला क्षेत्र में खाद्य विभाग की तरफ से दी जा रही खाद्यान्न की मात्रा एवं दर की जानकारी एलईडी पर भी प्रचारित की जाए।
कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग से पांटून पुलों की जानकारी लेते हुए सभी पांटून पुलों की स्थिति देख लेने और प्रत्येक पुल की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए, कटान पर खास ध्यान देने और तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखने को कहा। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सचेत करते हुए कहा कि गंदगी पाए जाने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे और उनके विरूद्ध कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी। उन्होंने अखाड़ों के आने और जाने वाले मार्गों पर निरंतर साफ सफाई कराने के अलावा मेलाक्षेत्र में आवंटित दुकानों को निर्धारित स्थान के भीतर ही दुकान लगाने एवं अवैध तरीके से लगाई गई दुकानों को सात तारीख तक अभियान चलाकर हटाने का निर्देश दिए, साफ सफाई का ख्याल नहीं रखने वाले दुकानों के आवंटन को रद्द कर दिया जाए।
आईजी आलोक शर्मा ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों, क्षेत्राधिकारियों को कड़े निर्देश दिएकि वे मेला क्षेत्र में आने-जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग करें और जिन्होंने अनुचित जगहों पर पंडाल लगाया है उसे शीघ्र हटवाएं। सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न रहने पाए, मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण करके ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से सीधे जानकारी ली जाएगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]