स्वतंत्र आवाज़
word map

नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा में युवा महोत्सव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 January 2013 05:14:16 AM

yuva mahotsav 2012-2013

देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग देहरादून के तत्वावधान में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा, तपोवन रोड, रायपुर के सांस्कृतिक हाल में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव 2012-2013 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटनमनोज विश्वकर्मा अध्यक्ष जिला युवक समिति देहरादून ने किया और अध्यक्षता चतर सिंह नेगी अध्यक्ष क्षेत्रीय युवक समिति रायपुर ने की। इस अवसर परशक्ति सिंह सहायक निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तराखंड, नगीना रानी प्रमुख क्षेत्र पंचायत डोईवाला, प्रधानाचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने युवक/महिला मंगल दलों को विवेकानंद यूथ एवार्ड के अंतर्गत नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार पाने वालों में युवक मंगल दल कंडोलीसहसपुर प्रथम, युवक मंगल दल नत्थनपुर रायपुरद्वितीय, युवक मंगल दल जौली ग्रांट डोईवाला तृतीय, महिला मंगल दल रामनगर डांडा रायपुर प्रथम, महिला मंगल दल मारखम ग्रांटडोईवाला द्वितीय, महिला मंगल दल सहसपुर सहसपुर तृतीय रहे। कार्यक्रम में एकांकी, लोकगीत, लोकनृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, तबला, हारमोनियम की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकाररहे- एकांकी मेंरायपुर प्रथम, डोईवाला द्वितीय, सहसपुर तृतीय। लोकनृत्य में डोईवाला प्रथम, चकराता द्वितीय,विकासनगर तृतीय। लोकगीत में डोईवाला प्रथम, रायपुर द्वितीय, कालसी, तृतीय। शास्त्रीय गायन में रायपुर प्रथम,डोईवाला (तनीशा पंवार) द्वितीय, कालसी (शालिनी) तृतीय। शास्त्रीय वादन (तबला) मेंअभय डोईवाला प्रथम, अनूप रायपुर द्वितीय। शास्त्रीय वादन (हारमोनियम लाईट) में वैभव आर्य रायपुर प्रथम।
निर्णायक की भूमिका गीतांजलि शर्मा अर्थ एवं संख्याधिकारी देहरादून,धर्मेंद्र कुमार मिश्रा संगीत अध्यापक भातखंडे संगीत महाविद्यालय देहरादून,बृजेश शाह संगीत अध्यापक राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा,राजीव शुक्ला ग्राम्य विकास अभिकरण देहरादून,सुभाष चंद्र शर्मा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी देहरादून, ललित जोशी एनएसएस प्रकोष्ठ सचिवालय ने निभाई। अंत में मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]