स्वतंत्र आवाज़
word map

अल्पसंख्यक गांवों में खुलेंगी बैंक शाखाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 30 January 2013 04:55:55 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने कहा है कि प्रदेश को बैंकिंग में अखिल भारतीय स्तर पर लाने के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2013 के मार्च तक 300, जून तक 450, सितंबर तक 600, दिसंबर तक 750 तथा मार्च, 2014 तक 900 अर्थात कुल 3000 बैंक शाखाएं खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। मुख्य सचिव ने योजना भवन के सभागार में प्रदेश में 3000 नई बैंक शाखाएं खोलने के संबंध में आयोजित कार्ययोजना की बैठक में कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के तहत आच्छादित कुल 1598 ग्रामों को प्राथमिकता दी जाए, जहां तक संभव हो, अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खंडों के ऐसे ग्रामों को शाखाओं की स्थापना में वरीयता दी जाए जहां 2000 से कम जनसंख्या वाले ग्राम हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर शाखाओं की ग्रामवार फॉट करते समय यह अवश्य देख लिया जाए कि जिन ग्रामों में शाखाएं नहीं हैं अथवा कम हैं, उनमें ज्यादा शाखाएं खोली जाएं। लोकेशनवार एवं बैंकवार विवरण तैयार किया जाए। मार्च, 2013 के अंत तक खोली जाने वाली बैंकों की 300 नई शाखाओं की गांववार, बैंकवार सूची 15 फरवरी तक निर्धारित कर ली जाए। जनपदवार खोली जाने वाली बैंकों की बैंकवार संख्या निर्धारित करने हेतु तत्काल बैठक आयोजित कर वांछित सूचना संबंधित बैंकों को अवश्य उपलब्ध करा दी जाए।
जिलाधिकारी अपने जनपद में बैंकों की खोली जाने वाली नई शाखाओं का बैंकवार फॉट की बैठक एवं ग्रामों के चयन हेतु डीसीसी की बैठकें तत्काल कर 4 फरवरी तक डीसीसी से अनुमोदित सूची प्रमुख सचिव, संस्थागत वित्त को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने प्रमुख सचिव, संस्थागत वित्त को निर्देश दिए कि जिलाधिकारियों से बैंकवार मासिक रिपोर्ट निरंतर प्राप्त कर प्रगति का अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए। जावेदउस्मानी ने कहा कि प्रदेश में कार्यरत भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं इलाहाबाद बैंक के सबसे कम ऋण जमानुपात वाले दो-दो अग्रणी जनपदों के ऋण जमानुपात में 3 प्रतिशत की वृद्धि मार्च, 2014 के अंत तक किए जाने हेतु बैंकों के सहयोग से वर्षवार कार्ययोजना बनाकर वांछित सूचना फरवरी के अंत तक अवश्य उपलब्ध करा दी जाए।
पंजाब नेशनल बैंक ने झांसी एवं बुलंदशहर जनपद, भारतीय स्टेट बैंक ने संत कबीर नगर एवं गोरखपुर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बलिया एवं औरैया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आजमगढ़ एवं गाजीपुर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने इलाहाबाद एवं सुल्तानपुर तथा इलाहाबाद बैंक ने बलरामपुर एवं मिर्जापुर जनपदों का चयन किया है। उन्होंने कहा कि बैंकों को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इंटरनेट कनेक्टिविटी की निरंतरता के संबंध में राज्य स्तर पर एक समिति का गठन तत्काल कर लिया जाए, ताकि बैंकों को आवश्यकतानुसार इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों में बैंकों की सुरक्षा के संबंध में उठाए गए मुद्दे पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु आईजी क्राइम को नामित कर दिया गया है। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्तआलोक रंजन, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकासराजीव कुमार, प्रमुख सचिव संस्थागत वित्त अवनीश कुमार अवस्थी, नाबार्ड के श्रीकृष्णन, बैंक ऑफ बड़ौदा के जनरल मैनेजरडीके गर्ग, भारतीय रिज़र्व बैंक के रीजनल डायरेक्टर डॉ रवि मिश्रा, बीएसएनएल तथा संबंधित बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]