स्वतंत्र आवाज़
word map

उच्‍च न्‍यायालयों में न्‍यायाधीशों की नियुक्ति

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 September 2013 08:25:04 AM

नई दिल्‍ली। भारतीय संविधान की धारा 217 के अनुच्‍छेद (1) में प्रदत्‍त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्‍ट्रपति ने गुजरात उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति चंद्रकांत लालजी भाई सोनी, न्‍यायमूर्ति आशीष जितेंद्र देसाई, निलय विपिनचंद्र अंजारिया और न्‍यायमूर्ति परेश रविशंकर उपाध्‍याय को उसी उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश के रूप में नियुक्‍त किया है, जो उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा।
राष्‍ट्रपति ने त्रिपुरा उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति स्‍वपन चंद्र दास और न्‍यायमूर्ति शुभाषीश तलपात्रा को उसी उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश के रूप में नियुक्‍त किया है। दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय के अपर न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति अनिल कुमार पाठक को उसी उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीश के रूप में नियुक्‍त किया गया है। भारतीय संविधान की धारा 224 के अनुच्‍छेद (1) का उपयोग करते हुए राष्‍ट्रपति ने न्‍यायमूर्ति रोहित आर्या को मध्‍य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय का अपर न्‍यायाधीश नियुक्‍त किया है। यह नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि तक प्रभावी होगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]