स्वतंत्र आवाज़
word map

नोबेल नोर्मन बोइलॉग प्रतिमा को अनावरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 19 August 2013 11:43:33 AM

नई दिल्‍ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने आज नयी दिल्‍ली में नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त कृषि वैज्ञानिक नोर्मन बोरलॉग की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर पवार ने बताया कि कृषि क्षेत्र के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बोरलॉग ने भारत में गेहूं का उत्‍पादन बढ़ाने में अविस्‍मरणीय योगदान किया था। डॉ बोरलॉग ने भारत में गेहूं की उच्‍च उत्‍पादकता वाली किस्‍में लाये जाने की 50वीं वर्षगांठ के अवसर इस समारोह का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और बोरलॉग-ग्‍लोबल रस्‍ट इनीसिएटिव ने किया। शरद पवार ने कहा कि हमें गेहूँ का उत्‍पादन बढ़ाने के डॉ बोरलॉग के अभियान को निरंतर जारी रखना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]