स्वतंत्र आवाज़
word map

संयुक्‍त रक्षा सेवा परीक्षा (।।) 8 सितंबर को

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 15 August 2013 08:46:06 AM

union public service commission

नई दिल्‍ली। संघ लोक सेवा आयोग 25 मई 2013 को जारी अधिसूचना के अनुसार 8 सितंबर 2013 (रविवार) को देश भर के 41 केंद्रों पर संयुक्‍त रक्षा सेवा परीक्षा (।।) 2013 आयोजित करेगा। इसके लिए ई-प्रवेश पत्र संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्‍ध हैं, जिसका प्रिंट निकाला जा सकता है। आवेदन पत्र अस्‍वीकार करने संबंधी पहचान-पत्र भी अस्‍वीकार किए जाने के कारणों सहित उम्‍मीद्वारों के उपलब्‍ध कराए गए ई-मेल पते पर भेज दिए गए हैं।
ई-प्रवेश पत्र का प्रिंट निकालने में यदि किसी उम्‍मीदवार को कोई दिक्‍कत होती हो तो वे किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टेलीफोन संख्‍या 011-23385271, 011-23381125 और 011-23098543 पर संघ लोक सेवा आयोग के सुविधा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। उम्‍मीदवार फैक्‍स संख्‍या 011-23387310 पर संदेश भी भेज सकते हैं। उन्‍हें यह ध्‍यान रखना होगा कि कोई भी प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा।
उम्‍मीदवारों को यह भी ध्‍यान रखना होगा कि ई-प्रवेश पत्र की कॉपी पर फाटो नहीं लगे होने की स्थि‍‍ति में परीक्षा देने आते वक्‍त उन्‍हें तीन फोटो लाने होंगे जैसा कि आवेदन पत्र में उपलब्‍ध कराया गया था। साथ ही उनको अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, या पहचान-पत्र या मतदाता पहचान-पत्र या पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस लाना होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]