स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को नकद इनाम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 7 August 2013 12:46:54 PM

indian junior women's hockey team and jitendra singh

नई दिल्‍ली। युवा और खेल मंत्रालय ने विश्‍वकप कांस्‍य पदक विजेता भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए 50-50 हजार रूपये के नकद पुरस्‍कार की घोषणा की है। युवा मामले और खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जर्मनी में हुए विश्‍व कप 2013 में भाग लेने वाली जूनियर महिला हॉकी टीम के प्रत्‍येक खिलाड़ी को 50 हजार रूपये के नकद पुरस्‍कार की घोषणा की है। इस टीम ने देश के लिए इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम कांस्‍य पदक जीतकर इतिहास रचा है। टीम के प्रत्‍येक कोच को भी 25 हजार रूपये का नकद पुरस्‍कार दिया जाएगा।
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के सभी 18 सदस्‍यों ने अपने कैप्‍टन सुशीला चानू के नेतृत्‍व में आज यहां युवा मामले और खेल मंत्री जितेंद्र सिंह से भेंट की। खेल मंत्री ने टीम के सदस्‍यों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में कांस्‍य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। उन्‍होंने कहा कि युवा मामले और खेल मंत्रालय भविष्‍य में भारत को गौरवान्वित करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]