स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे बोर्ड में नए सदस्‍य यातायात ने पदभार संभाला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 24 July 2013 11:42:59 AM

devi prasad pande

नईदिल्‍ली। देवी प्रसाद पांडे ने रेलवे बोर्ड में सदस्‍य यातायात और भारत सरकार के पदेन सचिव के रूप में 23 जुलाई 2013 को कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वे सिकंदराबाद स्थित दक्षिण मध्‍य रेलवे (एससीआर) के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 1976 बैच के अधिकारी डीपी पांडे संचालन और व्‍यवसायिक शाखाओं का विविध और गहन अनुभव रखते हैं। उन्‍होंने भारतीय रेल में कई महत्‍वपूर्ण कार्यकारी और प्रबंधन संबंधी पदों पर कार्य किया है।
कार्यकारी प्रबंधक/नियोजन के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान डीपी पांडे ने पंचवर्षीय योजनाओं, कारपोरेट योजनाओं, वार्षिक योजनाओं और भारतीय रेल का बजट तैयार करने आदि संबंधी विभिन्‍न विषयों पर कार्य किया। पांडे ने उत्‍तर रेलवे में संचालन उपमुख्‍य प्रबंधक, यात्री यातायात संबंधी मुख्‍य प्रबंधक और माल यातायात मुख्‍य प्रबंधक सहित विभिन्‍न पदों पर और भोपाल प्रभाग के विभागीय रेल प्रबंधक के पद पर कार्य किया। डीपी पांडे को रेल मंत्री के प्रतिष्ठित पदक से सम्‍मानित किया गया था। वे पुस्‍तकें पढ़ने में बड़ी रूचि रखते हैं और उन्‍होंने लेखन तथा खेल संबंधी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]