स्वतंत्र आवाज़
word map

पर्यटन मंत्रालय करेगा ऑस्‍ट्रेलिया में रोड शो

एयर इंडिया के ड्रीम लाइनर की पहली उड़ान की तैयारी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 23 July 2013 10:18:32 AM

indian tourism

नई ‌दिल्‍ली। केंद्रीय पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने मंगलवार को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अजीत सिंह से मुलाकात की और 29 अगस्‍त 2013 को दिल्‍ली से सिडनी तथा मेलबर्न तक एयर इंडिया के ड्रीम लाइनर की पहली उड़ान की तैयारियों के बारे में चर्चा की। ड्रीम लाइनर सेवा से फायदा उठाने के उद्देश्‍य से पर्यटन मंत्रालय ऑस्‍ट्रेलिया में रोड शो का आयोजन करेगा। एयर इंडिया तथा पर्यटन उद्योग इस प्रयास में शामिल होकर इन दोनों देशों के बीच यात्राओं को बढ़ावा देंगे।
भारत तथा ऑस्‍ट्रेलिया के बीच ड्रीम लाइनर सेवा को शुरू करने से पर्यटकों की संख्‍या में वृद्धि होने की संभावना है। जिन दस देशों से सबसे अधिक पर्यटक भारत आते हैं, उनमें ऑस्‍ट्रेलिया एक है। पिछले पांच वर्षों में ऑस्‍ट्रेलिया से भारत आने वाले पर्यटकों की संख्‍या वर्ष 2007 में 1,35,925 से वर्ष 2011 में 1,86,002 तक बढ़ी। यही नहीं, ऑस्‍ट्रेलिया में बड़ी संख्‍या में रहने वाले भारतीयों को भी इससे लाभ होगा।
दोनों मंत्री अगले महीने एयर इंडिया के ड्रीम लाइनर की इस पहली उड़ान से ऑस्‍ट्रेलिया जाएंगे और सिडनी तथा मेलबर्न में आयोजित रोड शो में भाग लेकर द्विपक्षीय पर्यटन के बारे में जागरूकता पैदा करेंगे। पिछले वर्ष दिसंबर में ऑस्‍ट्रेलिया के तत्‍कालीन पर्यटन मंत्री मार्टिन फर्गुसन ने चिरंजीवी से मिलकर अनुरोध किया था कि भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच उड़ान व्‍यवस्‍था शुरू करने से दोनों देशों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ड्रीम लाइनर सेवा की शुरुआत इस दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।
उधर राज्‍यों और संघ-शासित राज्‍यों में घरेलू पर्यटकों की यात्रा (डीटीवी) में 2011 की तुलना में वर्ष 2012 के दौरान 19.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2010 की तुलना में 2011 में यह वृद्धि 15.6 प्रतिशत रही थी। पर्यटन मंत्रालय के नवीनतम पर्यटन आंकड़ों के अनुसार राज्‍यों / संघ-शासित राज्‍यों में घरेलू पर्यटकों की यात्राओं की संख्‍या 1036 मिलियन रही, जबकि 2011 में यह संख्‍या 865 मिलियन और 2010 में 748 मिलियन रही।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]