स्वतंत्र आवाज़
word map

एजुकेट गर्ल्स प्रयाग ने मनाया स्थापना दिवस

स्थापना दिवस समारोह की थीम थी-'उसकी मुस्कान से उड़ान तक'

वक्ताओं ने की शिक्षा के क्षेत्र में एजुकेट गर्ल्स के प्रयासों की सराहना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 24 December 2025 06:13:07 PM

educate girls prayag celebrated its founding day

प्रयागराज। बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत संस्था एजुकेट गर्ल्स ने अपना 18वां स्थापना दिवस समारोह प्रयागराज में ‘उसकी मुस्कान से उड़ान तक’ थीम पर मनाया। समारोह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन बालिकाओं की प्रेरणादायक यात्रा का प्रतीक रहा, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को नई दिशा दी। कार्यक्रम में बालिका शिक्षा, समान अवसर और सामाजिक बदलाव की दिशा में एजुकेट गर्ल्स के निरंतर प्रयासों को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर एजुकेट गर्ल्स को 2025 का प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त होने की उपलब्धि को विशेष रूपसे साझा किया गया। यह सम्मान संस्था के जमीनी कार्यों और बालिकाओं के जीवन में लाए गए परिवर्तन की वैश्विक मान्यता का प्रतीक है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने कहाकि टीम बालिका स्वयंसेवकों के प्रयास से बालिकाओं को शिक्षा केप्रति आनेवाली चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है, इसके साथ हमें कौशल विकास को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। भगवती सिंह ने कहाकि एजुकेट गर्ल्स संस्था बालिकाओं के विकास हेतु कार्य करने का प्रयास सराहनीय है, जिससें एक बेहतर समाज का निर्माण संभव हो पा रहा है। भगवती सिंह ने कहाकि उन्हें उम्मीद हैकि जिस तरह स्वयंसेवक पत्राचार में सराहनीय कार्य कर रहे हैं, उसी तरह यूपी बोर्ड में भी सहयोग प्रदान करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज अनिल कुमार ने शिक्षा में संस्था के योगदान की सराहना करते हुए कहाकि महाकुंभ के दौरान विद्या कुंभ विद्यालय के संचालन में एजुकेट गर्ल्स ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया था। उन्होंने बतायाकि आगामी माघ मेले में भी विद्या कुंभ अस्थायी विद्यालय की स्थापना की जा रही है और संस्था केसाथ मिलकर कार्य करने से इस पहल को पुनः सफलता मिलेगी।
एजुकेट गर्ल्स की सीईओ गायत्री नायर लोबो ने कहाकि जब सरकार, समुदाय और संस्थाएं एक साझा उद्देश्य केसाथ मिलकर कार्य करती हैं, तब शिक्षा सामाजिक परिवर्तन की सबसे सशक्त शक्ति बन जाती है। उन्होंने कहाकि प्रत्येक बालिका में अपने सपनों को साकार करने और समाज के भविष्य को बदलने की असीम क्षमता होती है। इस अवसर पर ‘मुस्कान आशा की कहानियां’ प्रेरणादायक कहानियों के संग्रह का विमोचन भी किया गया। यह संग्रह फील्ड स्तरपर कार्यों से उपजी सफलता की कहानियों को समेटे हुए है, जो न केवल भविष्य केप्रति आशा जगाता है, बल्कि निरंतर आगे बढ़ने का साहस भी प्रदान करता है। इस दौरान पैनल चर्चा में दूर-दराज़ के गांवों से आई टीम बालिका स्वयंसेवक शामिल हुए। कार्यक्रम में संस्था के साथी विक्रम सिंह सोलंकी, अनुश्री सिंह, नितिन झा, अभिनव दुबे, आशिष, मोहम्मद महताब, प्रज्ञा पांडे, एजुकेट गर्ल्स के कार्मिक और टीम बालिका साथी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]