स्वतंत्र आवाज़
word map

विशेष श्रेणी रेलवे प्रशिक्षुता परीक्षा का रिज़ल्‍ट घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 21 July 2013 07:49:54 AM

indian railway

नई दिल्‍ली। संघ लोक सेवा आयोग की 20 जनवरी 2013 को आयोजित हुई विशेष श्रेणी रेलवे प्रशिक्षुता परीक्षा 2013 और 08 जुलाई, 2013 से 11 जुलाई 2013 तक आयोजित किए गए व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के परिणामों के आधार पर योग्‍यताक्रम के अनुसार 56 उम्‍मीदवारों के नामों की अनुशंसा भारतीय रेलवे की मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा में विशेष श्रेणी रेलवे प्रशिक्षुओं के रूप में नियुक्ति के लिए की गयी है। इनमें 24 सामान्‍य (01 शावि सहित), 14 अन्‍य पिछड़े वर्गों, 13 अनुसूचित जातियों और 05 अनुसूचित जनजातियों से संबद्ध हैं। नियुक्ति के लिए अनुशंसित उम्‍मीदवारों की चिकित्‍सा परीक्षा रेलवे मंत्रालय आयोजित करेगा। इसकी जानकारी अलग-अलग उम्‍मीदवारों को रेलवे मंत्रालय से शीघ्र भेजे जाने की संभावना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]