स्वतंत्र आवाज़
word map

बिहार विस चुनाव के 1 चरण में ऐतिहासिक मतदान

चुनाच आयोग की मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग से कड़ी निगरानी

बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 7 November 2025 12:14:54 PM

bihar voters showing indelible ink mark at polling station

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के इतिहास में अबतक के सबसे अधिक 64 दशमलव 66 प्रतिशत मतदान केसाथ इसबार 2025 बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण संपन्न हो चुका है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों केलिए मतदान हुआ, इसमें कुल मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 75 लाख से अधिक थी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू और डॉ विवेक जोशी केसाथ लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों पर कड़ी नज़र रखी। बिहार में पहलीबार इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम (आईईवीपी) के 6 देशों दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, बेल्जियम और कोलंबिया के 16 प्रतिनिधियों ने भी चुनाव की कार्यवाही देखी। प्रतिनिधियों ने बिहार चुनाव के अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर सबसे सुसंगत, पारदर्शी, कुशल और सहभागी चुनावों में से एक होने केलिए सराहना की।
चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदान के ये आंकड़े रात 8 बजकर 15 मिनट तक हैं और 1570 पीठासीन अधिकारियों ने अभीतक ईसीआईनेट पर आंकड़े अपडेट नहीं किए हैं। चुनाव लड़ने वाले 1314 उम्मीदवारों के नियुक्त 67902 से अधिक पोलिंग एजेंटों की उपस्थिति में सुबह 7 बजे से पहले मॉक पोल पूरा हुआ और सभी 45341 मतदान केंद्रों पर एकसाथ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ। पर्दानशीन महिलाओं की पहचान केलिए सभी मतदान केंद्रों पर एक सीएपीएफ कर्मियों केसाथ 90000 से अधिक जीविका दीदी और महिला स्वयंसेवकों को तैनात किया गया था। पीठासीन अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्र छोड़ने से पहले मतदान के अंतमें मतदान के आंकड़ों को अपडेट किया, इसके परिणामस्वरूप अनुमानित मतदान के रुझान को अपडेट करने में न्यूनतम देरी हुई।
चुनाव आयोग के अनुसार मतदाताओं के अनुकूल नई पहलों के अंतर्गत ईवीएम मतपत्रों पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें देखकर मतदाता बहुत खुश हुए। नई पहलों में मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा की सुविधा, आसानी से पढ़ने केलिए नई डिजाइन की गई मतदाता सूचना पर्ची और मतदान केंद्र पर भीड़ को कम करने केलिए प्रति मतदान केंद्र 12 सौ मतदाताओं तक संख्या सिमित करना प्रमुख था। दिव्यांग मतदाताओं की सहायता केलिए सभी मतदान केंद्रों पर व्हीलचेयर और स्वयंसेवकों की टैगिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। दिव्यांग मतदाताओं को उनके मतदान केंद्रों तक पहुंचने में सहायता करने केलिए ई-रिक्शा की सुविधा भी प्रदान की गई। जिलावार और विधानसभा क्षेत्रवार अनुमानित मतदान के आंकड़े ईसीआईनेट ऐप पर उपलब्ध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]