स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत इजरायल में रक्षा सहयोग पर बढ़ी साझेदारी

भारत और इजराइल रक्षा सहयोग पर संयुक्त कार्यसमूह की बैठक

तेल अवीव में भारत और इजराइल में हुआ महत्वपूर्ण समझौता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 5 November 2025 12:34:35 PM

india-israel partnership on defense cooperation grows

तेल अवीव/ नई दिल्ली। भारत इजराइल में रक्षा सहयोग पर तेल अवीव में संयुक्त कार्यसमूह की 17वीं बैठक हुई, जिसकी सह अध्यक्षता भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और इज़राइल के रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अमीर बारम ने की। बैठक में रक्षा सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता दोनों देशों केबीच पहले से स्थापित सशक्त रक्षा साझेदारी को और गहराई प्रदान करने केलिए एकीकृत दृष्टिकोण एवं नीतिगत दिशा तय करता है। समझौते में रक्षा के व्यापक क्षेत्रों की पहचान की गई है, जिनसे दोनों देशों को पारस्परिक लाभ होगा।
भारत इजराइल में प्रतिरक्षा के समझौते में प्रमुख रक्षा क्षेत्रोंमें आपसी हित की रणनीतिक वार्ता, प्रशिक्षण, रक्षा औद्योगिक सहयोग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अनुसंधान तथा विकास, तकनीकी नवाचार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और साइबर सुरक्षा में सहभागिता शामिल है। यह समझौता उन्नत प्रौद्योगिकियों के आदान-प्रदान को सक्षम बनाते हुए सह विकास और सह उत्पादन को भी प्रोत्साहित करेगा, जिससे रक्षा साझेदारी को नई ऊर्जा मिलेगी। भारत और इजराइल संयुक्त कार्यसमूह ने मौजूदा रक्षा सहयोग गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की और इस तथ्य पर सहमति व्यक्त कीकि दोनों देशों ने एक-दूसरे की क्षमताओं एवं अनुभवों से महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त किया है।
इजराइल और भारत ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्रमें भविष्य के सहयोग की संभावनाओं पर गंभीर रूपसे विचार विमर्श किया और परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। आतंकवाद की साझा चुनौतियों सहित विभिन्न सुरक्षा मुद्दे विचार-विमर्श में शामिल हुए। दोनों देशों ने आतंकवाद के वैश्विक खतरे का संयुक्त रूपसे मुकाबला करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया। भारत-इज़राइल रक्षा साझेदारी गहन पारस्परिक विश्वास, रणनीतिक सहयोग और साझा सुरक्षा हितों की मजबूत नींव पर टिकी हुई है। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने इजरायल के रक्षामंत्री इजरायल काट्ज़ से मुलाकात की और उन्हें संयुक्त कार्यसमूह की बैठक के प्रमुख परिणामों से अवगत कराया, जिसका उद्देश्य भारत और इजरायल केबीच मजबूत और स्थायी रक्षा सहयोग को और मजबूत करना है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]