स्वतंत्र आवाज़
word map

त्योहारों पर सरकारी नौकरी पाकर खुश हुए युवा!

रोज़गार मेले में 51000 से अधिक नियुक्ति पत्र ऑनलाइन प्रदान किए

विकसित भारत में अग्रणी भूमिका निभाएंगे युवा कर्मयोगी-प्रधानमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 24 October 2025 04:03:32 PM

pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हैकि इसवर्ष का प्रकाश पर्व दिवाली सभीके जीवन में नई रोशनी लेकर आया है, त्योहारों केबीच स्थायी नौकरियों के नियुक्ति पत्र मिलने से खासतौर पर प्रतिभाशाली युवाओं को त्योहार की प्रसन्नता और रोज़गार की सफलता दोनों की खुशी मिली है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि यह प्रसन्नता देशभर में 51000 से अधिक युवाओं को प्राप्त हुई है। उन्होंने आज वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए रोज़गार मेले में सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र पाए नवनियुक्तों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने नवनियुक्तों में उत्साह, कड़ी मेहनत और सरकारी नौकरी के साकार सपनों से उपजे आत्मविश्वास को रेखांकित करते हुए कहाकि जब यह भावना देशसेवा के जुनून केसाथ जुड़ती है तो उनकी सफलता व्यक्तिगत उपलब्धि से बढ़कर देश की सफलता बन जाती है। प्रधानमंत्री ने कहाकि आजकी नियुक्तियां केवल सरकारी नौकरियां नहीं हैं, बल्कि उनके द्वारा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के अवसर हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त कियाकि नवनियुक्त निष्ठा, ईमानदारी से काम करेंगे और देश के भविष्य को और ज्यादा आसान एवं बेहतर बनाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्तों से 'नागरिक देवो भव:' के मंत्र को न भूलने और सेवा व समर्पण की भावना को कायम रखते हुए कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहाकि इन 11 वर्ष से राष्ट्र एक विकसित भारत निर्माण के संकल्प केसाथ आगे बढ़ रहा है और इस यात्रा में युवाओं की भूमिका बहुत उल्लेखनीय है। उन्होंने कहाकि युवा सशक्तिकरण उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहाकि रोज़गार मेले युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने का एक सशक्त माध्यम बन गए हैं और हालके दिनों में इनके माध्यम से 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि सरकार ने साढ़े तीन करोड़ युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के लक्ष्य केसाथ 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' आरंभ की है, कौशल भारत मिशन जैसी पहल युवाओं को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर रही है, जबकि राष्ट्रीय करियर सेवा जैसे मंच नए अवसरों से जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहाकि इस मंच से 7 करोड़ से अधिक रिक्तियों की जानकारी युवाओं केसाथ साझा की जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने युवाओं केलिए एक बड़ी पहल 'प्रतिभा सेतु पोर्टल' की घोषणा की, जो उन उम्मीदवारों को अवसर प्रदान करता है, जो संघ लोक सेवा आयोग की अंतिम सूची में तो पहुंच गए थे, लेकिन चयनित नहीं हुए। उन्होंने कहाकि उनके प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे, क्योंकि निजी और सार्वजनिक दोनों संस्थान अब इस पोर्टल के माध्यम से प्रतिभाओं से जुड़ रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि युवा प्रतिभाओं का यह अधिकतम उपयोग विश्व को भारत की युवा क्षमता का प्रदर्शन कराएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत वर्तमान में विश्व का सबसे युवा देश है और भारत के युवाओं की शक्ति इसकी सबसे बड़ी संपत्ति है। उन्होंने कहाकि यह भरोसा और आत्मविश्वास विदेश नीति सहित सभी क्षेत्रों में देश की प्रगति का मार्गदर्शन करता है, जिसे अब युवा भारतीयों के हितों को ध्यान में रखकर आकार दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने रेखांकित कियाकि भारत के राजनयिक जुड़ाव और वैश्विक समझौता ज्ञापनों में युवाओं के प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोज़गार सृजन के प्रावधान तेज़ीसे शामिल हो रहे हैं। उन्होंने जिक्र कियाकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की हालकी यात्रा के दौरान दोनों देशों ने एआई, फिनटेक और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रोंमें निवेश बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले भारत और ब्रिटेन केबीच हस्ताक्षरित मुक्त व्यापार समझौता भी नए अवसर खोलेगा। उन्होंने कहाकि इसी तरह कई यूरोपीय देशों केसाथ निवेश साझेदारी से हज़ारों नए रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि ब्राज़ील, सिंगापुर, कोरिया और कनाडा जैसे देशों केसाथ समझौते निवेश को बढ़ावा देंगे, स्टार्टअप्स और एमएसएमई की सहायता करेंगे, निर्यात बढ़ाएंगे और युवाओं केलिए वैश्विक परियोजनाओं पर काम करने के नए अवसर सृजित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज जिन सफलताओं और विज़न पर चर्चा हो रही है, आनेवाले समय में उनमें नवनियुक्तों का महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिलेगा। उन्होंने विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में निरंतर प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया और कहाकि उनके जैसे युवा कर्मयोगी इस संकल्प को साकार करेंगे। उन्होंने इस यात्रा में 'आई-गॉट कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म' की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और बतायाकि लगभग डेढ़ करोड़ सरकारी कर्मचारी पहले से ही इसके माध्यम से सीख रहे हैं। उन्होंने नवनियुक्तो को इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने केलिए प्रोत्साहित किया, जो एक नई कार्य संस्कृति और सुशासन की भावना का संचार करेगा। नरेंद्र मोदी ने यह टिप्पणी करते हुए अपने संबोधन का समापन कियाकि युवाओं के प्रयासों से ही भारत का भविष्य सुदृढ़ और उसके नागरिकों के सपने साकार होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]