स्वतंत्र आवाज़
word map

केआर नारायणन का जीवन प्रेरणादायक-राष्ट्रपति

तिरुवनंतपुरम राजभवन में केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने केआर नारायणन की जीवन गाथा सुनाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 24 October 2025 11:31:24 AM

president says kr narayanan's life is inspiring

तिरुवनंतपुरम। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तिरुवनंतपुरम राजभवन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन की प्रतिमा का अनावरण किया। राष्ट्रपति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि केआर नारायणन का जीवन साहस, दृढ़ता और आत्मविश्वास की गाथा है, असीम समर्पण और शिक्षा की शक्ति से वह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हुए, उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता इसका प्रतीक थीकि उद्देश्यपूर्ण मार्गदर्शन में दृढ़ संकल्प और अवसर से सबकुछ अर्जित किया जा सकता है। राष्ट्रपति ने कहाकि राजनीति में प्रवेश करने से पहले केआर नारायणन ने भारतीय विदेश सेवा में एक विशिष्ट करियर बनाया, उन्होंने भारत के शांति, न्याय और सहयोग के मूल्यों को पूरी सत्‍यनिष्‍ठा से कायम रखा। राष्ट्रपति ने कहाकि केआर नारायणन हमेशा निष्पक्षता और समावेशिता के सिद्धांतों केप्रति अडिग रहे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रेखांकित कियाकि केआर नारायणन अपने गृह राज्य केरल से गहराई से जुड़े हुए थे, उन्होंने केरल की सामाजिक प्रगति और वहां की प्रभावी शिक्षा एवं समावेशिता से प्रेरणा ली एवं सर्वोच्च पद पर पहुंचने केबाद भी वह अपनी जड़ों से जुड़े रहे। द्रौपदी मुर्मु ने कहाकि केआर नारायणन ने जीवनभर मानव और राष्ट्रीय विकास में शिक्षा की भूमिका पर बल दिया, उनके लिए शिक्षा केवल कुछ लोगों का विशेषाधिकार नहीं, बल्कि सभीका अधिकार थी, उनका मानना थाकि मानवीय मूल्य किसीभी सभ्यता की वृद्धि केलिए आवश्यक हैं और समाज के विकास केलिए मूलभूत हैं। राष्ट्रपति ने कहाकि केआर नारायणन नैतिकता, सत्यनिष्ठा, करुणा और लोकतांत्रिक भावना की एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहाकि हमें केआर नारायणन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो राष्ट्र निर्माण और एक अधिक समावेशी, न्यायपूर्ण और करुणामय भारत के निर्माण केलिए समर्पित था। उन्होंने विश्वास व्यक्त कियाकि केआर नारायणन की स्मृति लोगों को समानता, सत्यनिष्ठा और जनसेवा के उन मूल्यों को बनाए रखने केलिए प्रेरित करेगी, जिनके लिए वह सदैव तत्पर रहे। इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]