स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 16 October 2025 01:21:38 PM
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड दिवाली बोनान्ज़ा प्लान लेकर आया है, जिसमें दिवाली पर बीएसएनएल ग्राहकों को एक महीने की अवधि में केवल एक रुपए के टोकन शुल्क पर 4जी मोबाइल सेवाएं मिलेंगी। यह दिवाली बोनान्ज़ा प्लान 15 नवंबर 2025 तक रहेगा। प्लान में असीमित वॉयस कॉल (योजना नियम व शर्तों के अनुसार), 2 जीबी दिन हाईस्पीड डेटा, 100 एसएमएस दिन और निःशुल्क सिम (दूरसंचार विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार केवाईसी)।
बीएसएनएल के सीएमडी ए रॉबर्ट जे रवि ने इस बारेमें जानकारी देते हुए कहा हैकि बीएसएनएल भारत की अग्रणी सरकारी दूरसंचार प्रदाता कंपनी है, जिसने हालही में देशभर में मेक इन इंडिया अत्याधुनिक 4जी मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया है, जो आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है। बीएसएनएल के सीएमडी ने कहाकि यह दिवाली बोनान्ज़ा प्लान पहले 30 दिन बिल्कुल मुफ़्त सेवा शुल्क ग्राहकों को स्वदेशी रूपसे विकसित 4जी नेटवर्क का अनुभव करने का गौरवपूर्ण अवसर प्रदान करता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त कियाकि सेवा गुणवत्ता, कवरेज और बीएसएनएल ब्रांड से जुड़ा विश्वास ग्राहकों को मुफ़्त 30 दिन की अवधि से भी आगे तक हमारे साथ बने रहने केलिए प्रोत्साहित करेगा।
ए रॉबर्ट जे रवि ने बतायाकि दिवाली बोनान्ज़ा लाभ केलिए निकटतम बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र पर जाएं और वैध केवाईसी दस्तावेज साथ रखें। प्लान केतहत ₹1 एक्टिवेशन का अनुरोध करें, केवाईसी पूरा करें और अपना निःशुल्क सिम प्राप्त करें। फोन में सिम डालें और उसे सक्रिय करने की प्रक्रिया निर्देशानुसार पूरी करें, तीस दिन का निःशुल्क लाभ सक्रियण की तिथि से शुरू हो जाएगा। इस बारेमें 1800-180-1503 पर कॉल करके या bsnl.co.in पर सहायता ले सकते हैं।