स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 15 October 2025 04:21:09 PM
विशाखापत्तनम। गूगल ने आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम (विजाग) को एआई हब बनाने की घोषणा की है, जिससे कंपनी पूरे भारत में एआई संचालित परिवर्तन को गति देने के उद्देश्य से अपने संपूर्ण एआई स्टैक का उपयोग कर सकेगी। यह एआई हब उन्नत एआई अवसंरचना, डेटा सेंटर क्षमता, बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों और एक विस्तारित फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क को एकही स्थान पर लाएगा। पांच वर्ष 2026-2030 में लगभग 15 बिलियन डॉलर का यह निवेश भारत में गूगल का अबतक का सबसे बड़ा निवेश है और यह भारत सरकार के ‘विकसित भारत विजन’ के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य एआई संचालित सेवाओं के विस्तार में तेजी लाना है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला बड़ा कदम बताया है। अश्विनी वैष्णव भारत एआई शक्ति कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहाकि गूगल एआई हब भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था केलिए नए युग की शुरुआत है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहाकि यह अवसंरचना एआई प्रथम डेटा सेंटर आर्किटेक्चर के क्षेत्र नए सबसी केबल नेटवर्क में निवेश से संबद्ध है और स्वच्छ ऊर्जा से संचालित होती है। उन्होंने कहाकि यह न केवल एआई संचालित सेवाओं को बढ़ावा देगी, बल्कि देशभर में उच्च मूल्य वाली नौकरियां और आर्थिक अवसरों का सृजन भी करेगी। अश्विनी वैष्णव ने कहाकि इस साझेदारी से भारत में विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी का पदार्पण होगा और यह डिजिटल अवसंरचना इंडिया एआई मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। अश्विनी वैष्णव ने इंडिया एआई मिशन केतहत साझा कंप्यूटिंग अवसंरचना के अंतर्गत एनवीडिया के ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट केसाथ प्रतिस्पर्धा करने केलिए गूगल के टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट का स्वागत किया। उन्होंने एआई संचालित बदलावों केबीच आईटी पेशेवरों के कौशल उन्नयन पर जोर देते हुए कहाकि यह एआई हब इंडिया एआई मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने समुद्र के नीचे सबसी केबल कनेक्टिविटी पर कहाकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह रणनीतिक रूपसे महत्वपूर्ण है, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में वैश्विक इंटरनेट डेटा स्थानांतरण के केंद्र के रूपमें उभरने की क्षमता है, जो दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अन्य क्षेत्रों को जोड़ेगा।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहाकि यह आंध्र प्रदेश और भारत केलिए प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक मील का पत्थर है, आंध्र प्रदेश ने विशाखापत्तनम में 15 अरब अमेरिकी डॉलर के गीगावाटस्तरीय एआई डेटा सेंटर की स्थापना केलिए गूगल केसाथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहाकि यह केंद्र भारत के पहले एआई सिटी और अमेरिका के बाहर सबसे बड़े एआई और डेटा हब की नींव रखेगा। उन्होंने कहाकि विशाखापत्तनम में गूगल का केबल लैंडिंग स्टेशन स्थापित होगा, जो हमारी डिजिटल रीढ़ को और मज़बूत करेगा, इसके साथ ही भारत अब दुनिया को जोड़ेगा और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को जीवंत करेगा। चंद्रबाबू नायडू ने कहाकि कृषि और विनिर्माण से स्वास्थ्य सेवा और वित्त तक हमारी कुछ सबसे गंभीर चुनौतियों का समाधान करने में एआई महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यह लोगों को दूरगामी लाभ पहुंचाएगा, शासन को बेहतर बनाएगा, व्यवसायों को सशक्त बनाएगा और जीवन को बेहतर बनाएगा। गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहाकि विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब भारत के डिजिटल भविष्य में ऐतिहासिक निवेश का प्रतिनिधित्व करता है, बड़े पैमाने पर उद्योग अग्रणी एआई अवसंरचना प्रदान करके हम व्यवसायों को तेज़ीसे नवाचार करने और समावेशी विकास केलिए सार्थक अवसर उत्पन्न करने में सक्षम बना रहे हैं। उन्होंने कहाकि यह साझेदारी एआई का ज़िम्मेदारी से उपयोग करने और समाज पर परिवर्तनकारी प्रभाव डालने की भारत और अमेरिकी सरकारों केसाथ हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
गौरतलब हैकि गूगल का मिशन दुनिया की जानकारी को व्यवस्थित करना और उसे सार्वभौमिक रूपसे सुलभ और उपयोगी बनाना है। सर्च, मैप्स, एंड्रॉइड, गूगल प्ले, क्रोम, यूट्यूब, गूगल वर्कस्पेस और गूगल क्लाउड जैसे उत्पादों प्लेटफॉर्म से गूगल अरबों लोगों के दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और दुनिया की सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। गूगल, अल्फाबेट इंक. की सहायक कंपनी है। विशाखापत्तनम में गूगल एआई हब में एक डेटा सेंटर परिसर शामिल होगा, जो भारत और दुनियाभर में डिजिटल सेवाओं की मांग को पूरा करने में मदद करने केलिए गीगावाटस्तरीय कंप्यूटिंग क्षमता प्रदान करेगा। अदानीकॉनेक्स और एयरटेल जैसे साझेदारों केसाथ विकसित यह हब उसी अत्याधुनिक अवसंरचना केसाथ बनाया जाएगा, जो सर्च वर्कस्पेस और यूट्यूब जैसे गूगल उत्पादों को शक्ति प्रदान करता है। इससे मेकमाईट्रिप, मीशो और टीसीएस जैसे बड़े उद्यमों केसाथ कोरोवर, ग्लांस, इनवीडियो एआई, सर्वम और कई भारतीय एआई स्टार्टअप्स को भी लाभ होगा। नया डेटा सेंटर परिसर परिचालित होने पर 12 देशों में फैले गूगल के मौजूदा एआई डेटा केंद्रों के नेटवर्क में शामिल हो जाएगा। यह बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में गूगल के अनुसंधान एवं विकास केंद्रों में विकसित तकनीक का लाभ उठाएगा, जिसमें महत्वपूर्ण सॉफ़्टवेयर हार्डवेयर नवाचारों का डिज़ाइन और विकास भी शामिल है।