स्वतंत्र आवाज़
word map

मध्‍याह्न भोजन नई समिति का गठन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 18 July 2013 01:06:13 PM

नई दिल्‍ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश भर में मध्‍याह्न भोजन योजना की गुणवत्‍ता की देखरेख के लिए एक नई समिति के गठन की घोषणा की है। बिहार में बच्‍चों की मौत पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए, मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ एमएम पल्‍लम राजू ने नई दिल्‍ली में आज स्‍कूलों में मध्‍याह्न भोजन लेने के बाद यह घोषणा की। इस बात पर जोर देते हुए कि इस घटना का उपयोग आरोप-प्रत्‍यारोप करने के लिए नहीं होना चाहिए, डॉ राजू ने कहा कि देश में प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मध्‍याह्न भोजन योजना बहुत महत्‍वपूर्ण है। सवालों का जवाब देते हुए उन्‍होंने माना कि बिहार को 12 जिलों में सरकारी स्‍कूलों में परोसे गये भोजन की असंतोषजनक गुणवत्‍ता के बारे में सतर्क किया गया था तथा उनमें सारण जिला भी बुरी तरह प्रभावित था। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]