स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 5 August 2025 06:19:32 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर का आज सबसे पहले राष्ट्रपति भवन दिल्ली में गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने हैदराबाद हाउस दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठकें कीं और संयुक्त प्रेस वक्तव्य दिया। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर और उनके डेलीगेशन का स्वागत करते हुए कहाकि इसवर्ष भारत और फिलीपींस अपने डिप्लोमेटिक संबंधों की पचहत्तरवीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने कहाकि इस संदर्भ में राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर की यह भारत यात्रा विशेष महत्व रखती है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि भारत और फिलीपींस के डिप्लोमेटिक संबंध भले ही नए हैं, लेकिन दोनों देशों की सभ्यताएं प्राचीन हैं। नरेंद्र मोदी ने कहाकि फिलीपींस की रामायण ‘महाराडिया लवाना’ दोनों देशों केबीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों का जीवंत प्रमाण है। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने भारत-फिलीपींस के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकटों का अनावरण किया, जो भारत और फिलीपींस के घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंधों और दीर्घकालिक मित्रता को दर्शाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने कहाकि भारत-फिलीपींस अब रणनीतिक साझेदार हैं और रणनीतिक साझेदारी के कार्यांवयन हेतु कार्ययोजना (2025-29) का भी आदान-प्रदान किया। नरेंद्र मोदी ने अपने वक्तव्य में कहाकि भारत और फिलीपींस अपनी इच्छा से मित्र और नियति से साझेदार हैं, हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक दोनों देश साझा मूल्यों से एकजुट हैं और दोनों की दोस्ती सिर्फ़ अतीत की दोस्ती नहीं है, यह भविष्य केलिए एक वादा है। उन्होंने कहाकि हरस्तर पर संवाद, हर क्षेत्रमें सहयोग, दीर्घकालिक संबंधों की पहचान है और आज मैंने और राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर ने आपसी सहयोग, क्षेत्रीय मुद्दों और अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों पर बातचीत की है। प्रधानमंत्री ने कहाकि दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार निरंतर बढ़ रहा है और 3 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पारकर चुका है, इसे और मजबूत करने केलिए भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते के रिव्यू को जल्द से जल्द पूरा करना हमारी प्राथमिकता है, साथही हमने द्विपक्षीय अधिमान्य व्यापार समझौता की दिशामें काम करने का फैसला किया है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि सूचना और डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, ऑटोमोबाइल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मिनरल्स, हर सेक्टर में हमारी कंपनियां सक्रिय रूपसे काम कर रही हैं, विज्ञान तकनीक क्षेत्रमें वाइरोलॉजी से लेकर एआई और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तक संयुक्त रिसर्च चल रही है। उन्होंने कहाकि आज संपन्न हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग योजना से इसमें और गति आएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उल्लेख कियाकि वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का रीजनल सेंटर अल्ट्रा लो ग्लाई-सिमिक इंडेक्स वाले चावल पर काम कर रहा है यानि हम स्वाद और सेहत दोनों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने ख़ुशी व्यक्त कीकि विकास साझेदारी के अंतर्गत भारत फिलीपींस में त्वरित प्रभाव परियोजनाओं की संख्या बढ़ाएगा और फिलीपींस में सॉवरेन डेटा क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी सहयोग करेगा। उन्होंने कहाकि धरती पर तो हमारी साझेदारी मजबूत हैही और अब हमने अंतरिक्ष की भी तैयारी शुरू कर दी है, इसके लिए आज समझौता भी किया गया है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि मजबूत हो रहे रक्षा संबंध गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है, समुद्री राष्ट्र के रूपमें दोनों देशों केबीच समुद्री सहयोग स्वाभाविक भी है और आवश्यक भी। उन्होंने कहाकि मानवीय सहायता, आपदा राहत और खोज एवं बचाव अभियान में हम मिलकर काम करते रहे हैं। उन्होंने जिक्र कियाकि आज जब राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर भारत में हैं, भारतीय नौसेना के तीन जहाज पहलीबार फिलीपींस में नौसैनिक अभ्यास में भाग ले रहे हैं, भारत की हाइड्रोग्राफी जहाज भी इसमें जुड़े हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि इंडियन ओशन क्षेत्र केलिए भारत में इंटरनेशनल फ्यूज़न सेंटर से जुड़ने केलिए हम फिलीपींस का स्वागत करते हैं।
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर मार्कोस जूनियर का पहलगाम में नरसंहार की कड़ी निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ देने केलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको आभार व्यक्त किया। नरेंद्र मोदी ने कहाकि पारस्परिक कानूनी सहायता और सजायाफ्ता व्यक्तियों का स्थानांतरण समझौतों से हमारी सुरक्षा साझेदारी को और बल मिलेगा। उन्होंने भारतीय पर्यटकों को वीज़ा फ्री एंट्री देने के फिलीपींस के निर्णय का स्वागत किया और फिलीपींस के पर्यटकों को मुफ़्त ई-वीज़ा सुविधा देने का फैसला किया। नरेंद्र मोदी ने कहाकि इस साल दिल्ली और मनीला केबीच सीधी उड़ानें शुरू करने केलिए भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहाकि आज सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम से दोनों देशों के ऐतिहासिक सांस्कृतिक संपर्कों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहाकि भारत की एक्ट ईस्ट नीति और महासागर विजन में फिलीपींस एक अहम साझेदार है, इंडो-पैसिफिक क्षेत्रमें शांति, सुरक्षा, समृद्धि और नियम आधारित आदेश केलिए हम प्रतिबद्ध हैं, हम अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप नेविगेशन की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि अगले वर्ष 2026 में फिलीपींस आसियान की अध्यक्षता करेगा और इसकी सफलता केलिए हम पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहाकि जुलाई 2027 तक फिलीपींस आसियान में भारत का समन्वयक देश है, हमें विश्वास हैकि फिलीपींस के नेतृत्व में भारत-आसियान रिश्तों को भी और मजबूती मिलेगी।