स्वतंत्र आवाज़
word map

भूटान के हितों पर भारत संवेदनशील-प्रधानमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 16 July 2013 05:56:56 AM

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भूटान के पीडीपी नेताओं को चुनाव में जीत पर बधाई दी है। भूटान के पीडीपी नेताओं को भेजे संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि मै भूटान के उन प्रयासों और कदमों को भारत एवं इसकी जनता के अटल और पक्के समर्थन का आश्वासन देता हूं, जो भूटान लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संस्थाओं को मजबूत करने के लिए उठा रहा है, भारत सामाजिक-आर्थिक प्रगति एवं विकास में भूटान और वहां की जनता का विशिष्ट सहयोगी है। उन्‍होंने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंध विश्वास, आपसी भरोसे और समझ की बुनियाद पर टिके हैं, मैं इन अनोखे और विशेष पारंपरिक रिश्तों के संरक्षण के लिए भूटान को भारत की कभी कम न होने वाली प्रतिबद्धता फिर दोहराता हूं कि भारत, भूटान और उसके हितों के प्रति संवेदनशील है और रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस बात पर भी बल देता हूं कि भारत-भूटान संबंध अनुकरणीय हैं तथा ये भूटान के ड्रुक ग्यालपोस के मार्गदर्शन और दूरदर्शिता तथा दोनों देशों की सरकारों के रचनात्मक सहयोग से कई दशकों से सावधानीपूर्वक फल-फूल रहे हैं, हमारा प्रयास रहेगा कि ये रिश्ते और मजबूत हों, मुझे दोनों देशों की जनता के फायदे के लिए अपने सहयोग को और बढ़ाने के लिए साथ-साथ काम करने की उम्मीद है, इसलिए मैं अपनी सरकार के अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे चुका हूं कि भूटान की सहायता के लिए हमारी योजना पर चर्चा की तैयारी करें, मैं उम्मीद करता हूं कि भूटान के महामहिम जल्दी ही भारत आकर अपने स्वागत का अवसर देंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]