स्वतंत्र आवाज़
word map

वाणिज्‍य मंत्री सरकारी यात्रा पर अमरीका पहुंचे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 10 July 2013 01:33:23 PM

वाशिंगटन। भारत के वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा 10 से 13 जुलाई 2013 तक, चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार को संयुक्‍त राज्‍य अमरीका पहुंचे। आनंद शर्मा, अमरीकी-भारत व्‍यापार परिषद के 11 जुलाई 2013 को आयोजित 38वें नेतृत्‍व सम्‍मेलन के उद्घाटन के अवसर पर मुख्‍य भाषण देंगे। वे उसी दिन निर्माताओं के राष्‍ट्रीय संघ की गोलमेज सभा में भी उद्घाटन भाषण देंगे। 12 जुलाई 2013 को वे वॉशिंगटन में अमरीकी-भारतीय मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक को भी संबोधित करेंगे।
अमरीका में अपने प्रवास के दौरान वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा की वालमार्ट एशिया के अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी स्‍कॉट प्राइस, ग्‍लोबल पब्लिक पॉलिसी के प्रमुख टेड कोहेन, ईबे जैसे व्‍यापार जगत के नेताओं और अन्‍य हस्तियों से मिलने की उम्‍मीद है। उनकी अमरीकी कंपनियों द्वारा भारत में खुदरा व्‍यापार में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और ई-कॉमर्स से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किए जाने की संभावना है। इन बैठकों के अलावा आनंद शर्मा की अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी, अमरीकी वाणिज्‍य सचिव पेनी प्रिटजेकर, अमरीकी व्‍यापार प्रतिनिधि माइकल फ्रोमेन और अन्‍य लोगों से भी मुलाकात करने की उम्‍मीद है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]