स्वतंत्र आवाज़
word map

पर्यटन स्‍थल के रूप में हेरिटेज लाइट हाउसों का विकास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 02 July 2013 08:55:38 AM

kanhoji anjeri island heritage light house

नई दिल्‍ली। ऐतिहासिक महत्‍व वाले 15 हेरिटेज लाइट हाउसों में से पहले चरण के दौरान महाराष्‍ट्र स्थि‍त कोन्‍होजी अंजेरी लाइट हाउस का विकास किया जाएगा। पर्यटन मंत्रालय कोन्‍होजी अंजेरी लाइट हाउस के नज़दीक नौका घाट तथा यात्री टर्मिनल के निर्माण कार्य मदद देने की योजना है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी ने केंद्रीय जहाजरानी मंत्री जीके वासन तथा जहाजरानी, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री मिलिंद देवरा के साथ बातचीत के बाद पर्यटन स्‍थलों के रूप में हेरिटेज लाइट हाउसों के विकास के लिए केंद्रीय वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराने पर सहमति जताई।
कोन्‍होजी अंजेरी द्वीप मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से नौ समुद्री मील की दूरी पर स्थित है। एक बार घाट के तैयार हो जाने के बाद मुंबईवासियों तथा घरेलू एवं अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों को एक नया पर्यटन स्‍थल उपलब्‍ध हो सकेगा। तीनों मंत्रियों ने बातचीत के दौरान यह विचार व्‍यक्‍त किया कि हेरिटेज लाइट हाउसों को विकसित किये जाने संबंधी इस नई पहल के जरिए न केवल राष्‍ट्रीय विरासतों को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे नये पयर्टन स्‍थलों के विकास में भी मदद मिलेगी। हेरिटेज लाइट हाउसों को पर्यटन स्‍थलों के रूप में विकसित किये जाने के प्रयास से देश में क्रूज़ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। दोनों मंत्रालय जल्‍द ही इस विषय पर एक समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्‍ताक्षर करेंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]