स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय हि‍मालय के 777 दि‍न पर्यटन अभि‍यान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 19 June 2013 07:51:58 AM

mountaineering

नई दिल्‍ली। पर्यटन मंत्री के चि‍रंजीवी ने बुधवार को एक नए अभि‍यान की शुरूआत की, ताकि‍ हि‍मालय जैसे अनोखे पर्यटन को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बढ़ावा दि‍या जा सके। इस अभि‍यान को भारतीय हि‍मालय के 777 दि‍न का नाम दि‍या गया है। इसके दो उद्देश्‍य हैं, पहला-व्‍यस्‍त गर्मी के मौसम में अधि‍क से अधि‍क अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करना और दूसरा-लोगों को यह बताना कि ‍73 प्रति‍शत हि‍मालय क्षेत्र भारत में आता है। यह नि‍र्णय एक बैठक में लि‍या गया, जि‍समें रोमांचक पर्यटन की व्‍यवस्‍था करने वाले संघ (एटीओएआई) के प्रति‍नि‍धि ‍उपस्थि‍त थे।
इस अवसर पर चि‍रंजीवी ने कहा कि‍ समय आ गया है, कि ‍भारत की छवि‍ को बदला जाए और लोगों को यह जानकारी दी जाए कि ‍भारत के मैदानी क्षेत्रों के अलावा हि‍मालय क्षेत्र में भी पर्यटन की आपार क्षमताएं हैं। उन्‍होंने कहा कि‍ वि‍श्‍व पर्यटन दि‍वस के मौके पर इस वर्ष 27 सि‍तंबर को एक अभि‍यान शुरू कि‍या जाएगा। अभि‍यान की शुरूआत के बाद अक्‍तूबर 2013 में 'हि‍मालयन रन ऐंड ट्रैक इवेंट' का आयोजन कि‍या जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]