स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यसभा में मुक्केबाजों को बधाई शुभकामनाएं!

महिला मुक्केबाजों ने विश्व चैंपियनशिप में इतिहास रचा है-सभापति

'भारत के भविष्य और उभरते हुए युवा एथलीटों को प्रेरित करेंगी'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 29 March 2023 12:55:15 PM

women boxers created history at the world championships

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्चसदन राज्यसभा में विश्व चैंपियनशिप में उत्कृष्ट कौशल प्रदर्शन पर महिला मुक्केबाजों का अभिनंदन किया और कहा हैकि यह हम सबके लिए बड़े गर्व का क्षण हैकि देश की महिला मुक्केबाजों ने 15 से 26 मार्च 2023 के दौरान दिल्ली में आयोजित विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। सभापति ने उल्लेख कियाकि निकहत ज़रीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू घणघस और स्वीटी बूरा विश्व महिला मुक्केबाज चैंपियन हैं, इनको हमारी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, इनकी उत्कृष्ट उपलब्धियां भारत के भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी और उभरते हुए युवा एथलीटों को प्रेरित करेंगी।
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहाकि इन महिला मुक्केबाजों की उपलब्धियां उनकी कड़ी मेहनत, धैर्य, दृढ़ संकल्प और बेहतरीन कौशल के प्रदर्शन का परिणाम हैं, इन्होंने एकबार फिर साबित कर दिया हैकि यह नारी शक्ति के पुनरुत्थान का युग है। सभापति ने कहाकि अति प्रसन्नता का विषय हैकि हमारी नारी शक्ति ने अपने गोल्डन फिस्ट से यह मुमकिन किया है, प्रतिद्वंदी की हवा निकाल दी है, इनकी शानदार उपलब्धियां खेल और एथलेटिक्स में हमारी निरंतर प्रभावशाली उपस्थिति कोभी दर्शाती है। उन्होंने कहाकि वे सदन और अपनी तरफ से देशवासियों केसाथ यह खुशी साझा कर रहे हैं, हम अपनी निपुण महिला मुक्केबाजों के कोच और सहायोगी स्टाफ कोभी बहुत-बहुत बधाई देते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]