स्वतंत्र आवाज़
word map

आईआरएस जवाबदेही समझें-उपराष्ट्रपति

साहसिक सुधारों ने शासन प्रणाली को निष्पक्ष व पारदर्शी बनाया

उपराष्ट्रपति का आईआरएस के 75वें बैच के प्रशिक्षुओं को संबोधन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 7 December 2022 02:07:38 PM

vice president's address to irs trainees of 75th batch

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्र की प्रगति केलिए शासन-प्रशासन प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्व पर जोर देते हुए कहा हैकि सफलता का सर्वोत्‍तम तरीका जवाबदेह होना है, जबकि अपारदर्शिता पतन के रास्ते पर ले जाती है। भारतीय राजस्व सेवा के 75वें बैच के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहाकि भारत जिस तेजीसे बढ़ रहा है, वैसा पहले कभी नहीं बढ़ा। उन्होंने कहाकि प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग केसाथ शासन के साहसिक सुधारों ने प्रणाली को निष्पक्ष और पारदर्शी बना दिया है। उन्होंने कहाकि एक इकोसिस्‍टम तैयार किया गया है, जिसमें भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सूचीबद्ध आदर्शों को मूर्तरूप दिया जारहा है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अधिकारी प्रशिक्षुओं को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनने का आह्वान करते हुए उन्हें दृढ़ और निडर होने को कहा। उन्होंने परिवीक्षाधीन अधिकारियों से कहाकि अंत में सत्य, पारदर्शिता और ईमानदार होने की शक्ति ही अकाट्य है। सरकार के 'अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार' के दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहाकि सबसे बड़ी खुशी और संतुष्टि समाज को कुछ लौटाने और लोगों की सेवा करने में निहित है। इस अवसर पर राज्‍यसभा के महासचिव पीसी मोदी, सीबीडीटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता और एनएडीटी के संकाय सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]