स्वतंत्र आवाज़
word map

'सुजुकी का भारत में उल्लेखनीय योगदान'

ओसामु सुजुकी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात

भारत में विभिन्न निवेश अवसरों पर विचार-विमर्श किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 23 May 2022 04:19:59 PM

osamu suzuki meeting with pm narendra modi

टोक्यो/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज टोक्यो में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ सलाहकार ओसामु सुजुकी ने मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत में सुजुकी के सहयोग और योगदान का उल्‍लेख करते हुए भारत के मोटर वाहन उद्योग में सुजुकी मोटर्स की परिवर्तनकारी भूमिका की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने इस बात कीभी सराहना कीकि सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ऑटोमोबाइल और ऑटो कम्पोनेंट क्षेत्र में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव्‍ज (पीएलआई) योजना केतहत स्वीकृत आवेदकों में शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने केलिए विद्युत वाहनों और बैटरी के साथ-साथ रीसाइक्लिंग केंद्रों केलिए उत्पादन सुविधाएं स्थापित करने सहित भारत में निवेश के और अवसरों के बारे में भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने जापान-भारत विनिर्माण संस्थान और जापानी एन्डाउड कोर्सेज के माध्यम से कौशल विकास सहित भारत में स्थानीय नवाचार प्रणाली के निर्माण की रणनीतियों के बारेमें भी चर्चा की। गौरतलब हैकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल में जापान का ये उनका पांचवां दौरा है। टोक्यो में भारतीय प्रवासियों और जापानी लोगों ने प्रधानमंत्री की जोरदार अगवानी करते हुए उनका भव्य स्वागत किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]